महराजगंज (उप्र) 15 जून महराजगंज जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर पड़ोसी देश नेपाल में बेचने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलें नेपाल में बेचते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी अशरफ, शोएब और नजर आलम महराजगंज के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर की इमारत से आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी की 17 मोटरसाइकिल जब्त की गईं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।