लाइव न्यूज़ :

Syria Civil War: युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, लेबनान के रास्ते पहुंचे अपने देश

By अंजली चौहान | Published: December 11, 2024 10:30 AM

Syria Civil War: विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए और उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौट आएंगे।

Open in App

Syria Civil War: भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की। देर रात जारी बयान में कहा गया, ‘‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला।’’

इसमें कहा गया, ‘‘निकाले गए लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उसने कहा, ‘‘सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सरकार स्थिति पर निकटता से नजर बनाये रखेगी।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावासों द्वारा समन्वित निकासी, "सुरक्षा स्थिति के हमारे आकलन और सीरिया में भारतीय नागरिकों के अनुरोधों" के बाद लागू की गई थी। यह सीरिया की आंतरिक स्थिति का पहला सुरक्षा आकलन है। बयान में कहा गया, "भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

सीरिया में बचे हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) से संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगी।"

सीरिया में क्या हुआ है?

राष्ट्रपति असद की सरकार को गिरने में एक गृहयुद्ध और 14 दिन ही लगे। नवंबर के अंत में, सीरिया में घटनाक्रम ने तब चिंता पैदा कर दी थी जब सीरियाई विपक्ष से मिलकर बनी सशस्त्र सेनाओं ने अगले कुछ दिनों में एक-एक करके प्रमुख शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी थी। रविवार (8 दिसंबर) को असद सरकार गिर गई, जिसकी अरब सोशलिस्ट बाथ पार्टी 1960 के दशक से सत्ता में थी।

टॅग्स :सीरियाभारतForeign MinistryForeign Office
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाती हैं ये वेबसाइट्स, जानिए किस स्थान पर आता है भारत

विश्वपारिस्थितिकी संतुलन को बिगाड़ सकता है चीन का सबसे बड़ा बांध

क्रिकेटINDW vs IREW: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को हराकर वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज की, 3-0 से किया सूपड़ा साफ

क्रिकेटINDW vs IREW: राजकोट में पहली बार 400 से अधिक का स्कोर बनाकर भारतीय महिला टीम ने वनडे में पुरुष टीम का तोड़ा रिकॉर्ड

भारतसमुद्र में चीन की दादागीरी रोकेंगे भारत के परिष्कृत युद्धपोत 

भारत अधिक खबरें

भारतSikkim: पांच लोगों से भरी कार खाई में गिरी, सभी की मौत; शव बरामद

भारतकेंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दीपक तंवर वाल्मिकी पर खेला दांव?, देवली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और बुराड़ी सीट से जदयू प्रत्याशी देंगे आप को टक्कर

भारतDelhi: अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, छात्रों को लेकर कही ये बात

भारत8th Pay Commission Salary Hike:केंद्र ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, जानें पिछले आयोगों ने कितनी बढ़ाई थी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी

भारतOdisha Cement Factory Incident: सीमेंट फैक्ट्री में लोहे का ढांचा ढहा, कई मजदूर दबे; रेस्क्यू जारी