लाइव न्यूज़ :

राहत पैकेज: मध्य प्रदेश में बीजेपी के आंदोलन के जवाब में दिल्ली में प्रदर्शन कर सकती है कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 2, 2019 05:07 IST

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अति-वृष्टि से लगभग 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल खराब हो गई है। साथ ही प्रदेश की 11,000 किलोमीटर सड़कें भी खराब हुई हैं। लगभग सवा लाख घरों को भी नुकसान पहुँचा है।

Open in App
ठळक मुद्देभारी बारिश के दौरान राज्य सरकार ने सभी एजेंसियों की मदद से लगभग 75,000 लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा नेताओं, खासकर शिवराज सिंह चौहान :पूर्व मुख्यमंत्री: को प्रदेश में नाटक बंद करना चाहिये।

मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत देने के मुद्दे पर भाजपा ने यदि चार नंवबर को यहां आंदोलन किया तो प्रदेश में सत्तारुढ़ दल कांग्रेस के सदस्य भी दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर राहत पैकेज तुरंत देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा नेताओं, खासकर शिवराज सिंह चौहान :पूर्व मुख्यमंत्री: को प्रदेश में नाटक बंद करना चाहिये। इसके बजाय उन्हें प्रदेश के 7.5 करोड़ लोगों के हित में आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिये केन्द्र के खिलाफ विरोध करना चाहिये। हम उनके इन प्रयासों का समर्थन करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि लेकिन अगर भाजपा के नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो सत्तारुढ़ कांग्रेस के सदस्य भी बारिश और बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत पैकेज देने के लिये केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक अपने आंदोलन को अंतिम रुप नहीं दिया है लेकिन हमें यदि केन्द्र सरकार से कोई राहत राशि नहीं मिलती है तो निश्चित तौर पर हम यह भी करेंगे।

इधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि ऋण माफी के मुद्दे पर किसानों से किए गए झूठे वायदों, बिजली बिलों को आधा करने और बारिश और बाढ़ को राहत देने के मुद्दे पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा चार नवंबर को प्रदेश व्यापारी आंदोलन करने जा रही है।

इस बीच, होशंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आग्रह किया लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत कोई राशि केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश को जारी नहीं की है। शर्मा ने कहा कि चौहान यदि सही में बाढ़ पीड़ित लोगों के प्रति गंभीर हैं तो उन्हें केन्द्र सरकार से प्रदेश को 6621.28 करोड़ रुपये की राहत राशि का तुरंत भुगतान सुनिश्चित करवाना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अति-वृष्टि से लगभग 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल खराब हो गई है। साथ ही प्रदेश की 11,000 किलोमीटर सड़कें भी खराब हुई हैं। लगभग सवा लाख घरों को भी नुकसान पहुँचा है।

भारी बारिश के दौरान राज्य सरकार ने सभी एजेंसियों की मदद से लगभग 75,000 लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में लोगों को जल्दी राहत दिलाने के लिये प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को एनडीआरएफ से 6621.28 करोड़ रुपये की सहायता के लिये एक अक्टूबर को ही अनुरोध कर दिया था। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली