लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लटकी अधर में, मणिपुर में हुई ताजा हिंसा के बाद अभी तक नहीं मिली है इजाजत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 10, 2024 8:50 AM

मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में हुई ताजा हिंसा के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर मंडरा रहे हैं संदेह के बादल मणिपुर में हुई ताजा हिंसा के बाद बीरेन सिंह सरकार ने अभी तक नहीं दी है यात्रा की इजाजतकांग्रेस की ओर से यह यात्रा 14 जनवरी को इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से होनी तय है

इम्फाल:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में हुई ताजा हिंसा के बाद सूबे की बीरेन सिंह सरकार ने अभी तक राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं दी है।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार हाल ही में भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई गोलीबारी के कारण मोरेह में स्थिति अब भी बेहद गंभीर बनी हुई है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हालात की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा,"सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए जिम्मेदार सशस्त्र कर्मियों को पकड़ने के लिए असम राइफल्स, बीएसएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम लगातार प्रयास कर रही है और वर्तमान में सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं राहुल गांधी की यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा, "उनकी रैली को अनुमति देने पर गहन विचार चल रहा है। हम मौजूदा हालात के बारे में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। सभी रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम उनकी यात्रा के संबंध में कोई ठोस निर्णय ले पाएंगे।"

मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी अपने राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में 14 जनवरी को इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करने जा रही है।

इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुवाहाटी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पार्टी अभी भी मणिपुर सरकार से अनुमति का इंतजार कर रही है, जिसने उन्हें सूचित किया है कि आवेदन केंद्र से "अनुमोदन" के लिए लंबित है।

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 66 दिनों की एक महत्वाकांक्षी यात्रा है, जिसमें राहुल गांधी बस और पैदल 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान यह यात्रा देश के 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा क्षेत्रों से होकर 20 मार्च को मुंबई पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा।

जहां तक मोरेह हिंसा की बात है तो बीते सोमवार को हुई गोलीबारी में आतंकवादियों ने शहर के कुछ हिस्सों में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुरक्षा अधिकारियों ने हमले के दौरान मोर्टार गोले के इस्तेमाल की सूचना दी है, हालांकि दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसमणिपुरमल्लिकार्जुन खड़गेKC Venugopal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी ने कहा, अडानी-अंबानी से कांग्रेस को टेंपो में पैसा मिलता है, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं कि वो इसकी जांच कराएं", राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा