Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 19, 2024 07:37 AM2024-05-19T07:37:31+5:302024-05-19T07:40:16+5:30

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और हर जगह 'कमल' खिलेगा।

Lok Sabha Elections 2024: "Political future of Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav is in danger, SP, BSP and Congress are in ICU", said Keshav Prasad Maurya | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा भाजपा यूपी की 80 सीटें और देश भर में 400 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल करेगीकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते शनिवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और हर जगह 'कमल' खिलेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी की जीत पर भी भरोसा जताया और कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले अयोध्या में एक रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें और देश भर में 400 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत लेकर भाजपा एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएगी।"

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है। सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं, जनता उन्हें ऑक्सीजन देने के लिए तैयार नहीं है। वे तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। हम दिल्ली में सभी 7 सीटें जीतेंगे।" 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। पहले चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। शेष लोकसभा सीटों के लिए 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

उत्तर प्रदेश में 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने 80 में से 62 सीटें जीती थी और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीती थी। मायावती की बसपा ने 10 सीटें जीतीं, जबकि अखिलेश यादव की सपा ने पांच सीटें जीतीं और कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट हासिल हुई थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Political future of Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav is in danger, SP, BSP and Congress are in ICU", said Keshav Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे