'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 19, 2024 11:03 AM2024-05-19T11:03:18+5:302024-05-19T11:04:46+5:30

राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार रात दावा किया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और संपादित वीडियो जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट की गई थी।

Swati Maliwal Assault Case Manish Sisodia Arvind Kejriwal PA Bibhav Kumar CCTV | 'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsस्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएमकहा- 'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता'मालीवाल ने दावा किया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है

Swati Maliwal Assault Case: 'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर मार-पीट करने के आरोपी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को अदालत ने पांच दिनों की हिरासत में भेज दिया है। इस बीच एक रिपोर्ट आई कि सीएम हाउस के सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। बिभव कुमार का फोन भी फॉर्मेट हो चुका है और सीसीटीवी फुटेज में मालीवाल से मारपीट वाली वीडियो नहीं है।

इस रिपोर्ट पर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया है। मालीवाल ने एक्स पर लिखा, "किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ़ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज ग़ायब किए और Phone format किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहाँ होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!"

राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार रात दावा किया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और संपादित वीडियो जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट की गई थी। पुलिस केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को शनिवार को मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से ले गई थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया था। 

मालीवाल ने आरोप लगाया, ‘पहले बिभव ने मुझे बेरहमी से पीटा। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी। जब मैंने खुद को छुड़ाया और 112 नंबर पर फोन किया तो वह बाहर गये, सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया।’ उन्होंने दावा किया, ‘वीडियो का वह लंबा हिस्सा संपादित कर दिया गया है और केवल 50 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया।’ उन्होंने कहा कि अब फोन ‘फॉर्मेट’ हो गया और पूरा वीडियो डिलीट हो गया? सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी गई है। यह बहुत बड़ी साजिश है। 
  
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा का अपमान करना), और 323 (स्वेच्छा से) के तहत एफआईआर दर्ज की। 

Web Title: Swati Maliwal Assault Case Manish Sisodia Arvind Kejriwal PA Bibhav Kumar CCTV

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे