Lok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 19, 2024 10:54 AM2024-05-19T10:54:22+5:302024-05-19T10:59:31+5:30

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होती है तो वो प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: "I will put a proposal before the India coalition government to close ED-CBI", Akhilesh Yadav said, raising questions on the functioning of both the agencies | Lok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsअखिलेश यादव ने केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी की कार्यशैली पर उठाया गंभीर सवालउन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो दोनों को बंद करने के लिए वो प्रस्ताव रखेंगेसपा प्रमुख ने कहा कि दोनों केवल भाजपा के लिए विरोधी दलों को परेशान करने का काम कर रही हैं

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होती है तो वो प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो को बंद करने का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों जांच एजेंसियों की कार्य-प्रणाली को देखते हुए लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है, इसलिए इन्हें बंद कर देना ही बेहतर होगा। 

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा, “सीबीआई और ईडी को बंद कर देना चाहिए। अगर आपने धोखा दिया है, तो इससे निपटने के लिए आयकर विभाग काफी है। आपको सीबीआई की आवश्यकता क्यों है? हर राज्य में एक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग है, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें।'' 

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा वक्त में दोनों केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल केवल भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ किया जा रहा है। 

सपा प्रमुख ने कहा, ''अगर सरकार बनानी है, या गिरानी है, तो भाजपा द्वारा ईडी और सीबीआई का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है, भाजपा सरकार बनाने या तोड़ने के लिए इनका बेजा इस्तेमाल कर रही है।''

इसके साथ अखिलेश यादव ने यह भी पूछा कि इन जांच एजेंसियों ने नोटबंदी के दौरान क्या गलत हुआ, इसकी जांच क्यों नहीं की। नोटबंदी के दौरान लोगों ने अपने काले धन को सफेद कैसे किया, ये सभी जानते हैं?"

यह पूछे जाने पर कि क्या इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर सरकार ऐसा निर्णय ले सकती है, अखिलेश यादव ने कहा, "यह मेरा प्रस्ताव है और मैं इसे भारत गठबंधन के समक्ष रखूंगा।"

इससे पहले अखिलेश यादव ने दावा किया कि चुनावी बांड मुद्दे ने भाजपा की जबरन वसूली की रणनीति को उजागर कर दिया है, उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी ईडी और सीबीआई छापों का दुरुपयोग करके जबरन वसूली में लगी हुई है।

अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार ने जबरन वसूली की रणनीति बनाई है और अब चुनावी बांड के साथ यह साबित हो गया है कि भाजपा ने जिस तरह से जबरन वसूली की है, वह कोई नहीं कर सकता।"

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं. पहले चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. शेष लोकसभा सीटों के लिए 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

उत्तर प्रदेश में 2019 के आम चुनावों में, भाजपा ने 80 में से 62 सीटें जीतीं, और उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीटें जीतीं। मायावती की बसपा ने 10 सीटें जीतीं, जबकि अखिलेश यादव की सपा ने पांच सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट हासिल हुई।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "I will put a proposal before the India coalition government to close ED-CBI", Akhilesh Yadav said, raising questions on the functioning of both the agencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे