Lok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 19, 2024 12:44 PM2024-05-19T12:44:44+5:302024-05-19T12:46:50+5:30

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर भी हमला किया गया। यह एक त्रासदी है। हाल की हत्याओं की अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की जरूरत है।

Lok Sabha Elections 2024: "Recent killings in Jammu and Kashmir should be investigated by international investigative agencies", Farooq Abdullah said | Lok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की जरूरत हैनेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सूबे में बढ़ा है आतंकवाद और दहशतगर्दीउन्होंने कहा कि आतंकी हमलों से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा

पुंछ: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शोपियां और अनंतनाग में दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों द्वारा एक व्यक्ति और एक जोड़े को गोली मारने की निंदा करते हुए कहा कि यहां पर अब भी आतंकवाद जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अब्दुल्ला ने कहा, "आतंकवाद अभी भी यहां मौजूद है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह भाजपा नेता और पूर्व-सरपंच ऐजाज़ अहमद शेख किसी भी पार्टी का सदस्य है, किसी को निशाना बना रहे हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए। किसी पर उंगली उठाने से पहले, क्या उसे आतंकवादियों या यहां के लोगों ने मार डाला था इसकी जांच की जानी चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के हमलों से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। एनसी प्रमुख ने कहा, "पहलगाम में पर्यटकों पर भी हमला किया गया। यह एक त्रासदी है, यह हमारे पर्यटन उद्योग को प्रभावित कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए और हाल की हत्याओं की अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की जरूरत है।"

अब्दुल्ला ने कहा, "कल मैंने कहा था कि जब तक आतंकवाद नहीं रुकेगा, हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। हमें उनसे सहयोग की जरूरत है। हमें उन व्यक्तियों की पहचान करने की जरूरत है, जो यहां आ रहे हैं और निर्दोषों को मार रहे हैं। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों को मामले की जांच करनी चाहिए।"

इस बीच शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग जिलों में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में भाजपा के एक पूर्व सरपंच, ऐजाज़ अहमद शेख की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में जयपुर का एक जोड़ा घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर निवासी एक महिला फरहा और उसकी पत्नी तबरेज पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया। घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक घायल दंपत्ति की हालत स्थिर है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Recent killings in Jammu and Kashmir should be investigated by international investigative agencies", Farooq Abdullah said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे