Lok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 19, 2024 12:25 PM2024-05-19T12:25:47+5:302024-05-19T12:27:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी जनसभा की। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमलावर रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हारने के डर से दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi on Rahul Gandhi in Jamshedpur Jharkhand Wayanad Rae Bareli | Lok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी जनसभा की

Highlightsकांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं- पीएम मोदीवे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है- पीएम मोदीये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं- पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी जनसभा की। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमलावर रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हारने के डर से दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदा ने कहा कि कांग्रेस ने कभी झारखंड की चिंता नहीं की। 

उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं। वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है। कोई 8 साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों। ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं। ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की। इन लोगों ने 60 साल तक 'गरीबी हटाओ' का झूठा नारा दिया। ये मोदी है, जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला। उनके (कांग्रेस के) शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपतियों और निवेश का विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में कौन उद्योगपति उनके राज्य मे जाकर पूंजी निवेश करेगा? उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा?"

पीएम ने कहा, "कांग्रेस पार्टी उद्यम करने वालों को देश का दुश्मन मानती है। उसके नेता खुलेआम कहते हैं, जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते, हम उन पर हमला करते हैं। यानी कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को देश के उद्योगों से मतलब नहीं है। जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया। इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं। इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वे पैसे आपके हैं। मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है। मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं। मैं रास्ता खोज रहा हूं, ये सारे पैसे जिनके हैं, मैं उन गरीबों को इसे लौटाऊंगा। ये मोदी की गारंटी है।"

पीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ... भी नहीं मालूम है। इनका तरीका है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो-उधर भी बोलो। इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, उसे छीनेंगे, SC-ST-OBC का आरक्षण छीनेंगे, मोदी जी को रोज नई-नई गालियां देंगे। इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते हैं।"
 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 Narendra Modi on Rahul Gandhi in Jamshedpur Jharkhand Wayanad Rae Bareli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे