लाइव न्यूज़ :

उप्र विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के बाद दिन भर के लिये स्थगित

By भाषा | Published: August 17, 2021 3:05 PM

Open in App

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही सरकार के राज्य मंत्री समेत छह दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिये स्थगित कर दी गई। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर विधानसभा में नेता सदन और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मौजूदा सरकार के दिवंगत राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप, सदस्य सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र दिवाकर, केसर सिंह, दल बहादुर और देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के सदस्य विजय कुमार कश्यप (56) का पिछली 18 मई, लखनऊ (पश्चिम) क्षेत्र से सदस्य सुरेश कुमार श्रीवास्तव (77) और औरैया क्षेत्र से सदस्य रमेश चंद्र दिवाकर (58) का 23 अप्रैल, बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र से केसर सिंह (61) का 28 अप्रैल, रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र से सदस्य दल बहादुर (64) का सात मई और कासगंज जिले के अमापुर क्षेत्र के विधानसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह (54) का 31 मई को निधन हो गया। योगी आदित्यनाथ ने सभी दिवंगत सदस्यों के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके प्रति गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के निधन से प्रदेश ने अपने समर्पित नेताओं को खो दिया है। योगी ने कहा कि सदस्यों के निधन से समाज, सरकार और पार्टी की अपूर्णीय क्षति हुई है। सदन में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के दल नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, कांग्रेस की आराधना मिश्रा समेत सभी दल नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि दिवंगत सभी छह सदस्य मौजूदा 17वीं विधानसभा के लिए चुनकर आए थे। योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही कोरोना से दिवंगत सभी नागरिकों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कोरोना से दिवंगत सभी नागरिकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने भी कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, कर्मचारियों, शिक्षकों और आम लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को कहा कि सरकार जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिये तैयार है। योगी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सात करोड़ नमूनों की जांच की गयी और प्रदेश टीके की छह करोड़ खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि यदि सदन के सदस्य कोरोना वायरस की जांच और संक्रमण से निपटने संबंधी प्रयासों पर सहयोग करेंगे, तो अफवाह फैलाने वाले तत्व बेनकाब होंगे। उन्होंने नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया । उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हुआ हैं, जो 24 अगस्त तक चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप

भारतSwati Maliwal case: केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने AAP सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, 'दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई' का आरोप लगाया

भारतएसी यूनिट में संदिग्ध आग लगने के कारण 175 यात्रियों वाले एयर इंडिया के विमान ने की आपातकालीन लैंडिंग

भारतSwati Maliwal row: स्वाति मालीवाल ने 'भाजपा की साजिश का चेहरा' आरोप पर किया पलटवार, कहा- 'एक गुंडे को बचाने के लिए...'

भारत'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी