'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी

By रुस्तम राणा | Published: May 17, 2024 07:21 PM2024-05-17T19:21:01+5:302024-05-17T19:30:48+5:30

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को "अघोषित रूप से" सीएम आवास पर पहुंचीं। आतिशी ने कहा, "मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ आरोप लगाए क्योंकि केजरीवाल आवास पर नहीं थे, अन्यथा मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए होते।"

'BJP Sent Swati Maliwal To CM Kejriwal's Residence As Part Of Conspiracy' says AAP | 'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी

'बीजेपी ने साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम केजरीवाल के आवास पर भेजा': आम आदमी पार्टी

Highlightsआम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी मारलेना ने मालीवाल के सभी आरोपों को झूठा बतायाआतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को "अघोषित रूप से" सीएम आवास पर पहुंचींउन्होंने मालीवाल को भारतीय जनता पार्टी की साजिश का चेहरा बताया

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को बीजेपी की साजिश के तहत दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंचीं और कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी और धमकाया। आप ने मालीवाल के सभी आरोपों को झूठा बताया। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने उन पर हमला किया था।

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल 13 मई को "अघोषित रूप से" सीएम आवास पर पहुंचीं। आतिशी ने कहा, "मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ आरोप लगाए क्योंकि केजरीवाल आवास पर नहीं थे, अन्यथा मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए होते।" आतिशी ने कहा, ''स्वाति मालीवाल बीजेपी की साजिश का चेहरा हैं।''

13 मई को सीएम के ड्राइंग रूम से वायरल वीडियो पर बोलते हुए, आतिशी ने कहा कि वीडियो ने "स्वाति मालीवाल के झूठ को उजागर किया"। आतिशी ने स्वाति मालीवाल की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो आतिशी के 'कपड़े फटे थे' और न ही उनके सिर पर कोई चोट आई, जैसा स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में दावा किया है। आप मंत्री ने कहा, "आतिशी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार और झूठे हैं।"

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल के वीडियो को उनका असली चेहरा बताया था और वीडियो को कैप्शन दिया था, ''स्वाति मालीवाल का सच।'' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट को लेकर चल रहे विवाद के बीच, आप ने घोषणा की थी कि इस मुद्दे की "वास्तविकता सामने लाने" के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस बीच दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक यूनिट स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में सबूत जुटाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। 

Web Title: 'BJP Sent Swati Maliwal To CM Kejriwal's Residence As Part Of Conspiracy' says AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे