लाइव न्यूज़ :

One Nation-One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन, राजीव रंजन प्रसाद ने वीडियो जारी कर कहा- जदयू और राजग की राय एक समान

By एस पी सिन्हा | Published: September 16, 2024 12:55 PM

One Nation-One Election: बार-बार होने वाले चुनाव से विकास की योजनाओं की गति अवरूद्ध होती है और अन्य परेशानियां भी आती हैं। इनसे निजात मिलेगी।

Open in App
ठळक मुद्दे‘एक देश, एक चुनाव’ पर जदयू और राजग की राय एक समान है।भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के बाद जद (यू) राजग का तीसरा सबसे बड़ा घटक दल है।लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की भी सिफारिश की।

One Nation-One Election: जनता दल (यूनाईटेड) ने सोमवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ का समर्थन करते हुए कहा कि इससे नीतियों में निरंतरता बनी रहेगी तथा बार-बार चुनाव से होने वाली परेशानियों से भी बचा जा सकेगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख सहयोगी का यह बयान ऐसे समय आया है जब सरकार के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत मौजूदा सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करेगी। सूत्र ने यह भरोसा भी जताया कि इस सुधार को सभी दलों का समर्थन मिलेगा।

जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उनकी पार्टी और राजग की राय एक समान है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानते हैं कि इससे देश में नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी। बार-बार होने वाले चुनाव से विकास की योजनाओं की गति अवरूद्ध होती है और अन्य परेशानियां भी आती हैं। इनसे निजात मिलेगी।’’

प्रसाद ने कहा कि इससे मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर आएंगे और विकास के कार्य भी निर्बाध गति से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘विकास की योजनाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के जो फैसले हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।’’ उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से इस पर होने वाला राजकीय व्यय भी कम हो जाएगा और इसका लाभ अंतत: संपूर्ण राष्ट्र को मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक सूत्र ने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर एकजुटता शेष कार्यकाल में भी बनी रहेगी। भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के बाद जद (यू) राजग का तीसरा सबसे बड़ा घटक दल है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने इस साल मार्च में पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की थी। समिति ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की भी सिफारिश की। कोविंद नीत समिति ने एक साथ चुनाव कराने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की।

उसने 18 संवैधानिक संशोधन करने की सिफारिश की जिनमें से अधिकांश को राज्य विधानसभाओं के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘एक देश, एक चुनाव’ की जोरदार वकालत की है। पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न होती है। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में उसने ‘एक देश, एक चुनाव’ को प्रमुख वादों के रूप में शामिल किया था।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीरामनाथ कोविंदजेडीयूनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar-UP Politics: अखिलेश यादव बोले- एनडीए छोड़ दें नीतीश कुमार?, जदयू का पलटवार- जेपी के विचारों को अपनाया होता तो समाजवादी पार्टी पर ‘एक परिवार’ का आधिपत्य नहीं...

भारतwatch Lucknow JPNIC Controversy: अगर त्योहार का दिन न होता तो..., राजग से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार?, अखिलेश यादव ने कहा, देखें वीडियो

भारतWATCH 19th East Asia Summit: हमारा दृष्टिकोण विकासवाद का हो, न कि विस्तारवाद का?, पीएम मोदी बोले- मैं बुद्ध की धरती से आता हूं और युद्ध का युग नहीं, देखें वीडियो

भारतClimate change: अरावली और निकोबार द्वीप को बचाए सरकार?, पक्षी विरासत खत्म और मुट्ठी भर बची जनजाति भी नक्शे से विलुप्त...

कारोबारPradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: देश और दुनिया की खाद्य सुरक्षा मजबूत कर रहा भारत

भारत अधिक खबरें

भारतWho Was Surajmani: कौन थे सूरजमणि, 63 वर्ष की आयु में एम्स में निधन

भारतShardiya Navratri 2024: जय मां भगवती?, गोरखपुर में सीएम योगी ने किया कन्या-पूजन..., शेयर किया वीडियो और तस्वीर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने किया पूजा

भारतBihar Politics: 18 अक्टूबर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ निकालेंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?, हिंदुओं को करेंगे एकजुट और जागरूक, देखें टाइमटेबल

भारतमहाराष्ट्र चुनाव से पहले महायुति में दरार, अजित पवार कैबिनेट मीटिंग से बाहर निकले; शाम 6.30 बजे बुलाई प्रेसवार्ता

भारतLucknow JPNIC Controversy: जेपीएनआईसी में जाने से नहीं रोका?, एनडीए से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- उत्सव के दिन कर रहे ‘अधर्म’, देखें वीडियो