नयी दिल्ली, 10 फरवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां मुलाकात की और उनसे केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन में कथित रूप से 'दखलअंदाज़ी' को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग की।
इसके अलावा नारायणसामी ने उन्हें (किरण बेदी को) चुनी हुई सरकार के विभिन्न प्रस्तावों के क्रियान्वयन में 'अवरोधक' बताया।
मुख्यमंत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने एक ज्ञापन दिया है जिसमें कई योजनाओं का जिक्र है जिन्हें बेदी ने कथित रूप से रोका हुआ है।
राष्ट्रपति के साथ उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली।
उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कांग्रेस नीत धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गठबंधन द्वारा केंद्र से बेदी को हटाने के अनुरोध को लेकर जनता के हस्ताक्षरों वाला पत्र भी कोविंद को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साथ पुडुचेरी से लोकसभा सदस्य वी वैथिलिंगम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य एम कांडेसामी और एम कृष्ण राव भी थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।