ठाणे (महाराष्ट्र), 18 मई ठाणे जिले में भिवंडी के कारिवली में जिलेटिन की 12,000 छड़ों से भरे 63 बक्से और 3,008 विस्फोटकों से भरे चार बक्से बरामद किए गए और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णा कोकनी ने मंगलवार को बताया कि ठाणे पुलिस की अपराध शाखा इकाई एक ने एक खुफिया सूचना के आधार पर चिंचोटी रोड स्थित एक कंपनी के परिसरों पर सोमवार को छापा मारा।
कोकनी ने कहा, ‘‘ 63 बक्सों में मिलीं जिलेटिन की 12,000 छड़ों और चार बक्सों में मिले 3,008 विस्फोटकों की कीमत 2,42,600 रुपए है। बिना मंजूरी के इस प्रकार की सामग्री रखने के आरोप में उस कार्यालय , जहां छापा मारा गया था, के मालिक गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे को भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि भिवंडी की भोईवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिलेटिन की ये छड़ें और विस्फोटक कहां से प्राप्त किए गए हैं और ये सामग्री यहां क्यों रखी गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।