लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी के घमासान पर तराना विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मांग की

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 5, 2019 20:19 IST

तराना विधायक महेश परमार ने पार्टी में जारी गुटबाजी को खुले दिल से स्वीकार करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है।

Open in App

मध्य प्रदेशकांग्रेस में बयानबाजी के तहत मंच को मचान बनाकर एक दूसरे गुट पर निशाना साधने की स्थिति साफ सामने आ रही है। बयानबाजी का घमासान उज्जैन तक पहुंच गया है। विशेषता यह है कि उज्जैन के एक विधायक ने इस पूरे मामले पर सीजफायर करने के लिए कांग्रेस सुप्रीमो को पत्र लिखकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर डाली है।

तराना विधायक महेश परमार ने पार्टी में जारी गुटबाजी को खुले दिल से स्वीकार करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है। विधायक परमार ने लिखा है कि मध्यप्रदेश में कतिपय मंत्री, विधायक व बड़े नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी से राज्य की कांग्रेस सरकार की प्रगतिशील छवि पर प्रहार किया जा रहा है। उक्त नेताओं के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना चाहिए। उनके अनुसार मध्य प्रदेश सरकार के कतिपय मंत्री, विधायक एवं पार्टी के बड़े नेता, समाचार पत्रों व मीडिया में सरकार व पार्टी लाइन से बाहर जाकर, अपनी निजी स्वार्थपरस्ती के कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि इन्हें अपनी बात पार्टी के आंतरिक फॉरम पर रखनी चाहिए थी। 

ऐसे समय में कतिपय बड़े नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी से मध्य प्रदेश की प्रगतिशील सरकार व पार्टी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी मैं कटु आलोचना करता हूं तथा आपसे मांग करता हूं कि ऐसे मंत्री व बड़े नेताओं के विरुद्ध सख्त से सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें, जिससे पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक के समक्ष मिसाल कायम हो कि उन सभी का अस्तित्व कांग्रेस पार्टी के कारण ही है और आने वाले समय मे मध्य प्रदेश की प्रगतिशील सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के जनता को दिए गए वचनों को निर्बाध रूप से पूर्ण किया जा सके।

अपनी बात का पक्ष रखते हुए विधायक परमार ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 वर्षों के जंगलराज को हटाकर आपके एवं आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के अंतिम पंक्ति के हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से कांग्रेस की सरकार बनी है। 

तत्कालीन शिवराज सरकार ने खस्ताहाल मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार को सौंपा था। मध्य प्रदेश की जनता ने माननीय राहुल गांधी जी दवारा जनता को दिये गए विकास के वचनों पर पूर्ण विश्वास जताया है। जनता को व कार्यकर्ताओं को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के दिन रात मेहनत व अथक परिश्रम व कार्यशैली के कारण कांग्रेस द्वारा जनता को दिये गए वचन पूर्ण होने लगे है।

आज जब देश में आर्थिक मंदी व गिरावट का भयावह माहौल है। केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के प्रति पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, ऐसे माहौल में भी यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी मध्य प्रदेश को विकास की ओर तीव्रगति से ले जा रहे हैं। 

अपराधों एवं मिलावटखोरों पर भी अंकुश लग चुका है। सरकार द्वारा लिए गए जनहितेषी निर्णय व किए जा रहे है विकास कार्य जनता के बीच अब दिखने लगे हैं, कार्यकर्ताओं की सुनवाई भी लगातार हो रही है। राज्य नए मध्य प्रदेश बनने की ओर जा रहा है। देश में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा भय का वातवरण बनाया जा रहा है तथा प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है। इन सबके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा के 2 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार चहुं ओर से सुरक्षित हो चुकी है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशउज्जैनभोपालकांग्रेससोनिया गाँधीकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत अधिक खबरें

भारतजदयू के संपर्क में महागठबंधन के 17-18 विधायक?, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 'खेला', प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली