कोरोना को लेकर देश का माहोल काफी गंभीर है ऐसे में पुलिस लोगों को घर में रखने के लिए कई तरीके अपना रही है, लेकिन एक बेहद अजीब तरीका मध्य प्रदेश पुलिस ने अपनाया है। मध्य प्रदेश की सब इंस्पेक्टर, छतरपुर के गोरिहार इलाके में रह रहे गरीब, मजदूरों के माथे पर लिख रही है कि मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहो। तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने मिल रही हैं।
तस्वीरों में महिला सब-इंस्पेक्टर गरीब के माथे पर लिखती दिखाई दे रही हैं। मध्य प्रदेश के एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर ने जो किया है वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। कानून के अनुसार महिला पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस भी कई तरीके से लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है। कहीं पुलिस लोगों को समझा रही है कहीं धमका रही है तो कहीं ऐसे माथे पर लिख रही है। पहली बार ऐसा मामला देखने को मिला है।
लॉकडाउन को लेकर गरीबों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सरकार उनके लिए जरुरी सेवाएं मुहैया कराने में लगी है। देश में कोरोना ने एक विकराल रूप ले लिया है। जिससे बचने के लिए हर तरीके अपनाए जा रहे हैं। गरीब सड़को पर आ चुके हैं पैदल ही अपने घर को चल पड़े हैं बिना कुछ खाए पीए चल रहे हैं जिनसे कईयों की मौत हो चुकी है।