लाइव न्यूज़ :

Lokmat Parliamentary Awards 2023: सांसद कुंवर दानिश अली को मिला 'नवोदित सांसद' का पुरस्कार, जानिए उनका सियासी सफर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 06, 2024 5:06 PM

लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड हर साल लोकसभा और राज्यसभा के विभिन्न सांसदों के उनकी विशिष्ठता के लिए दिया जाता है। इस बार लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में लोकसभा के सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दानिश अली को मिला है।

Open in App
ठळक मुद्देलोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में कुंवर दानिश अली को मिला 'नवोदित सांसद' का पुरस्कार2019 के चुनाव में अमरोहा से सांसद बने कुंवर दानिश अली का जन्म 10 अप्रैल 1975 को हुआ थाकुंवर दानिश अली की सियासी तालिम पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की देखरेख में हुई है

नई दिल्ली:लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2023 का आयोजन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में किया गया। लोकमत समूह द्वारा दिये जाने वाला यह विशिष्ठ पुरस्कार हर साल लोकसभा और राज्यसभा के विभिन्न सांसदों के उनके द्वारा किये गये लोक कल्याणकारी कार्यों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इस बार लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड में लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली को 'नवागंतुक सांसद' का पुरस्कार मिला है।

जी हां, कुंवर दानिश अली महज 48 साल की उम्र में सियासत के गौहर हो गये हैं। कुंवर दानिश अली की पैदाईश 10 अप्रैल 1975 को हापुड़ जिले में हुई थी।  पिता कुंवर जफर अली और मां नफीस जफर की पांच बेटों में सबसे छोटे दानिश अली को सियासत का इल्म परिवार से मिला। इनके दादा कुंवर महमूद अली 1957 में डासना विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे और साल 1977 में वह हापुड़ लोकसभा सीट से जनता दल के टिकट पर सांसद भी चुने गए थे।

जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएट कुंवर दानिश अली की असल सियासी तालिम पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की देखरेख में हुई। अली देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्यूलर) में संस्थापक महासचिव रहे। इसके अलावा ये युवा जनता दल और छात्र जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे।

कुंवर दानिश अली ने दादा कुंवर महमूद अली के सियासी विरासत को आगे बढ़ाया। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ये भाजपा की पुरजोर आंधी में उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद बने। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गये दानिश अली को 6 लाख से अधिक वोट मिले और इन्होंने अपने करीबी भाजपा कैंडिडेट कुंवर सिंह तंवर को 63 हजार से अधीक वोटों से शिकस्त दिया था। बसपा के टिकट पर संसद में दाखिल होने और साल 2023 में पार्टी द्वारा निष्कासित होने से पहले दानिश अली लोकसभा में बसपा की रहनुमाई किया करते थे।

2023 का गुजरा साल कुंवर दानिश अली की जिंदगी में कई मायमें बेहद अहम है। बीते सितंबर में संसद के विशेष सत्र में चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में हो रही चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने कुंवर दानिश अली के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की। जिसका पूरे विपक्ष ने बेहद तीखा विरोध किया। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद में सांसद रमेश विधूड़ी के कहे शब्दों के लिए खेद प्रगट करना पड़ा था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसद विधूड़ी के कहे अमर्यादित शब्दों को संसद के रिकॉर्ड से हटवा दिया गया।

हालांकि इसी घटनाक्रम के कुछ रोज बाद खुद कुंवर दानिश अली की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने इन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया। दानिश अली ने बसपा प्रमुख मायावती के प्रति सदाशयता दिखाते हुए निलंबन का विरोध किया। कुंवर दानिश अली कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में कांग्रेसी नेताओं के साथ नजर आ चुके हैं।

टॅग्स :लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्डलोकसभा संसद बिलसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतParliament House Complex 2024: संसद सौध में आपका स्वागत है माननीय, 'महा' तैयारी शुरू, बैटरी चालित वाहन, अतिथि गृह और वेस्टर्न कोर्ट हॉस्टल में रंग रोगन, यहां जानें क्या-क्या...

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारतArvind Kejriwal Road Show: 'कमल का बटन दबाएंगे, मुझे जेल जाना पड़ेगा, वो मुझे तोड़ना चाहते हैं, मैं टूटा नहीं', चांदनी चौक में बोले केजरीवाल

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Heatwave: नजफगढ़ में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार, सीजन का सबसे गर्म दिन, 21 मई तक राहत की संभावना नहीं

भारतआज दिल्ली में पहली चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतआदित्य ठाकरे को रास नहीं आया रश्मिका मंदाना का 'अटल सेतु' की तारीफ करना, एक्ट्रेस पर कसा तंज

भारतSwati Mailwal Assault Case: केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार पर क्यों नहीं हुई अभी तक कार्रवाई, पढ़ें केस की 10 बड़ी अपडेट

भारतVIDEO: उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला, बीजेपी प्रतिद्वंद्वी मनोज तिवारी पर लगाया हमले का आरोप