लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "क्या ममता बनर्जी को नया संविधान लिखने दें?", सुकांत मजूमदार ने तृणमूल द्वारा चुनाव आयोग पर लगाये जा रहे आरोपों पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2024 1:42 PM

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने चुनाव आयोग द्वारा डीजीपी राजीव कुमार को हटाये जाने पर कहा कि एकदम स्पष्ट है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र निकाय है और वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिसाब से काम नहीं कर सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव आयोग स्वतंत्र निकाय है और वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिसाब से काम नहीं कर सकता हैबंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने आयोग द्वारा राजीव कुमार को डीजीपी के पद से हटाने पर कहा भाजपा नेता मजूमदार ने कहा कि आखिर क्या चाहते हैं ममता बनर्जी को नया संविधान लिखने दें?

बागडोगरा: पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने चुनाव आयोग की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले सूबे के सत्ताधारी तृणमूल नेताओं पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि यह एकदम स्पष्ट है कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र निकाय है और वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिसाब से काम नहीं कर सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग करने वाले तृणमूल नेता डेरेक ओ'ब्रायन पर निशाना साधते हुए सुकांत मजूमदार ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा, "डेरेक ओ'ब्रायन, उनकी पार्टी और ममता बनर्जी एक नया संविधान बनाना चाहती हैं तो क्या करें, ममता बनर्जी को एक नया संविधान लिखने दें।“

भाजपा नेता ने कहा, "देश में चुनाव कराने की जिम्मेदारी ममता बनर्जी को नहीं चुनाव आयोग को दी गई है। बंगाल की सराकारी मशीनरी भी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशन में काम करेगा न की जो ममता बनर्जी कहेंगी, वो करेगी।"

दरअसल तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी की चालें चुनाव आयोग को नष्ट कर रही हैं।

उन्होंने कहा, "भाजपा की गंदी चालें चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को नष्ट कर रही हैं। क्या भाजपा लोगों का सामना करने से इतनी घबरा गई है कि वह विपक्ष को निशाना बनाने के लिए चुनाव आयोग को पार्टी कार्यालय में बदल रही है? हम सुप्रीम कोर्ट से चाहते हैं कि निर्वाचित राज्य सरकारों के अधिकारियों का स्थानांतरण स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए के लिए उनकी निगरानी में हो।"

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी चुनाव आयोग द्वारा बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को बदलने के फैसले के बाद केंद्र सरकार की बेहद कड़ी आलोचना की थी।

उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि भाजपा चुनाव आयोग समेत विभिन्न केंद्रीय संगठनों को हथियाने की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों और विभिन्न संगठनों का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इस मामले में भी लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद हमने आज जो देखा है, वो भाजपा को प्रतिबिंब करता है। भाजपा चुनाव आयोग सहित इस प्रकार के संगठनों के कामकाज पर पकड़ बनाने और निगरानी करने की पूरी कोशिश कर रही है।"

मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार के स्थान पर आईपीएस अधिकारी विवेक सहाय को नियुक्त करने के बाद तृणमूल कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांकि, दूसरी ओर भाजपा ने भी तृणमूल शासन पर आरोप लगाया कि राज्य में संदेशखाली हिंसा के बाद डीजीपी तृणमूल  कैडर की तरह काम कर रहे थे, इसलिए आयोग द्वारा उन्हें हटाया गया है।

भाजपा के राज्य प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, "डीजीपी राजीव कुमार को हटाया जाना चाहिए था, ये वही राजीव कुमार हैं जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी और उन्हें गिरफ्तार करने गई थी, वो उस वक्त सीपी थे और गायब हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ ममता बनर्जी ने क डीजीपी से ज्यादा तृणमूल कैडर की तरह विरोध किया था। पश्चिम बंगाल में बहुत सारे राजीव कुमार हैं, जिन्हें ममता बनर्जी ने पेरोल पर रखा है।''

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024ममता बनर्जीMamata West Bengalचुनाव आयोगBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारत अधिक खबरें

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतVibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी और अखिलेश यादव का राजनीतिक भविष्य खतरे में है, सपा, बसपा और कांग्रेस आईसीयू में हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने कहा