Vibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 19, 2024 08:22 AM2024-05-19T08:22:17+5:302024-05-19T08:26:25+5:30

अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर 13 मई को पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में अपने सहयोगी विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Vibhav Kumar arrested: Arvind Kejriwal will reach BJP office today with AAP's team, challenged to arrest him, know the whole matter | Vibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चाकेजरीवाल पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय तक मार्च करेंगेउन्होंने कहा कि वो भाजपा दफ्तर आ रहे हैं, मोदीजी जिसे चाहे गिरफ्तार करके जेल में भेज दें

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर 13 मई को पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में अपने सहयोगी विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सीएम केजरीवाल रविवार को विभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सांसदों और विधायकों को लेकर नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय तक मार्च करने जा रहे हैं।

मामले में सीधा आरोप भाजपा पर लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती दी और कहा कि वो पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ भाजपा मुख्यालय आ रहे हैं, वो जिसे चाहे गिरफ्तार करके जेल में भेज दें।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स  के अनुसार स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में शनिवार देर रात दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को विभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से उठाया था, पुलिस को संदेह है कि बिभव सीएम हाउस सबूतों से छेड़छाड़ करने आये थे।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध स्थल यानी सीएम हाउस पर हुई वारदात को परखने के लिए दिल्ली पुलिस एक बार फिर रविवार को विभव कुमार को सीएम आवास ले जा सकती है।

वहीं आप ने आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल भाजपा द्वारा रचित उस साजिश का हिस्सा थीं, जिसमें सीएम केजरीवाल को फंसाने और "ब्लैकमेल" करने की साजिश थी क्योंकि वह भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रही हैं और भाजपा पार्टी सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को जेल भेजना चाहती है।

इस संबंध में बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जैसे आप नेताओं को जेल भेजने का "खेल खेलने" का आरोप लगाया।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि बीजेपी कह रही है कि वे आप सांसद राघव चड्ढा को भी भेजेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ कल (रविवार) दोपहर को भाजपा कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें उसे जेल भेज सकें।”

Web Title: Vibhav Kumar arrested: Arvind Kejriwal will reach BJP office today with AAP's team, challenged to arrest him, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे