लाइव न्यूज़ :

दुर्गम इलाकों में भी पहुंचने का प्रयास कर रहे कोविड टीकाकरण कर्मी

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:06 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 जून कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में शामिल कर्मी दुर्गम व दूरदराज के आदिवासी इलाकों में भी पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और इस क्रम में उन्हें पहाड़ी इलाकों में मीलों तक पैदल चलना पड़ता है वहीं उन्हें मोबाइल नेटवर्क की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है। इस बीच ऐसे लोगों से भी उनका सामना होता है जिनके मन में टीकों को लेकर हिचक है।

अरुणाचल प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पादुंग की टीम में पांच सदस्य हैं जिनमें पोर्टर, नर्स और स्वयंसेवी शामिल हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए दूरदराज के इलाकों की यात्रा की है कि राज्य में पूरी तरह से टीकाकरण हो सके। इसी क्रम में उन्होंने तवांग जिले में लुगुथांग गांव का दौरा किया जो नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से 60 किमी से अधिक दूर है और वहां पहुंचना काफी मुश्किल है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘"मेरी टीम टीकाकरण के लिए जिन दूरदराज के इलाकों में गयी है, यह उनमें से एक है। वहां कोई सड़क नहीं है, इसलिए वाहन से थोड़ी दूरी तय करने के बाद, हमें 2-3 दिनों तक चलना पड़ता है।’’

पडुंग ने कहा, "राहत की एकमात्र बात यह है कि यह क्षेत्र इतनी ऊंचाई पर है कि तापमान लगभग हर समय शून्य रहता है। इससे टीकाकरण प्रक्रिया में मदद मिलती है क्योंकि टीके को 2-8 डिग्री सेल्सियस पर रखा जाना है।"

लेकिन टीकाकरण टीमों के लिए, ऐसे दूरदराज के इलाकों में पहुंचने से ही समस्या का समाधान नहीं हो जाता। कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को पंजीकरण के लिए तैयार करना भी चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए आशा कार्यकर्ता और स्थानीय स्वयंसेवी मददगार होते हैं।

तवांग के जिला टीकाकरण अधिकारी रिनचिन नीमा का हवाला देते हुए अधिकारियों ने एक नर्सिंग सहायक का उदाहरण दिया जो टीकाकरण के लिए स्थानीय लोगों को मनाने की खातिर दलाई लामा की तस्वीर लेकर मागो गांव में घर-घर गया। यह प्रयास कारगर रहा और गांव में 95 वर्षीय एक व्यक्ति को छोड़कर, हर कोई टीकाकरण के लिए तैयार हो गया।

जो स्थान जितनी दूर है, वहां टीकाकरण टीमों के लिए चुनौतियों भी अधिक हैं। नगालैंड राज्य के टीकाकरण अधिकारी रितु थुर की टीम सबसे दूर किफिर जिला गयी थी जो म्यांमा की सीमा के पास है। थुर ने फोन पर कहा, "खराब सड़क और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था नहीं होने के कारण इन स्थानों तक पहुंचना मुश्किल है। हमें अक्सर 6-7 घंटे पैदल चलना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा कि खराब इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क से उनकी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। हालांकि, थुर की टीम भाग्यशाली रही है और उसे टीके को लेकर लोगों में झिझक का सामना नहीं करना पड़ा है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी जिलों में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड टीकाकरण की संख्या 1,73,875 है, जो राष्ट्रीय औसत 1,68,951 से अधिक है। इसके अलावा 176 आदिवासी जिलों में से 128 जिलों का प्रदर्शन अखिल भारतीय टीकाकरण कवरेज से बेहतर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी में लाखों छात्रों को अब तक नहीं मिले स्वेटर-जूते के पैसे, 1,32,886 से अधिक विद्यालयों में पढ़ते हैं 1.5 करोड़ बच्चे

भारततिरुवनंतपुरम नगर चुनाव में 50, पलक्कड़ नगरपालिका में 25, कोडुंगल्लूर नगरपालिका में 18, त्रिशूर निगम में 08, गुरुवायूर और वडक्कनचेरी नगरपालिकाओं के 2-2 सीट पर बीजेपी का कब्जा

क्रिकेटधर्मशाला में लय हासिल करेंगे उपकप्तान गिल?, 1-1 से बराबर सीरीज, बढ़त लेने उतरेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी, कब और कहां देखें लाइव स्कोर

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, मैच कब, कहाँ और कैसे देखें?

भारतवोटर लिस्ट से नाम गायब, केरल हाईकोर्ट का रुख करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार वैश्ना एसएल ने मारी बाजी, 300 से अधिक मत से जीत

भारत अधिक खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः 45 साल से कब्जा, वामपंथी दल पस्त?, पीएम मोदी ने लिखा-भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति में ऐतिहासिक क्षण, पढ़िए पोस्ट

भारतकर्नाटक कांग्रेस सरकारः 6 जनवरी को सीएम बनेंगे शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की जगह लेंगे?, विधायक इकबाल हुसैन ने संभावना व्यक्त की

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जब्त अवैध संपत्तियों को सीज कर सरकारी स्कूल खोलेगे?, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, सूबे की सियासत तेज

भारतकौन हैं पंकज चौधरी?, भूपेंद्र सिंह चौधरी की जगह होंगे यूपी बीजेपी अध्यक्ष?, 2027 विधानसभा प्रमुख लक्ष्य रहेगा

भारतमध्यप्रदेश: अटल जी की 100वीं जन्म जयंती पर शून्य से शतक कार्यक्रम 21 को, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत