लाइव न्यूज़ :

जहांगीरपुरी हिंसा: ऐसी कार्रवाई करो मिसाल बन जाए, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 18, 2022 10:37 PM

Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस की 14 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देआठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे।हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से जहांगीरपुरी हिंसा पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने गहन जांच के लिए टीमों का गठन किया है। शाह ने कहा कि ऐसी कार्रवाई करो कि मिसाल बन जाए। 

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की घटना पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद अमित शाह ने अस्थाना से बात की। घटना के बाद से शाह और अस्थाना के बीच यह दूसरी टेलीफोन पर बातचीत है। गृह मंत्री ने शनिवार को अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से घटना पर बात की थी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था। शाह ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच पथराव के तुरंत बाद स्थिति का जायजा लिया। जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हनुमान जयंती को चिह्नित करने के लिए एक "शांतिपूर्ण" शोभा यात्रा जुलूस था और एक बहस के बाद पथराव हुआ था।

अस्थाना ने पहले दिन में कहा था कि पुलिस की 14 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है, इनमें दंगा रोधी बल के जवान भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं।

अधिकारी ने बताया कि कुल 80 आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, ‘‘हमने न सिर्फ जहांगीरपुरी में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त बल तैनात किया है। हम निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे और हालात की निगरानी यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।’’

क्षेत्र में तैनाती के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती , जहांगीरपुरी सहित संवेदनशील इलाकों में यह कवायद जारी रहेगी। इस दौरान सड़क पर कुछ स्थानीय लोग ही कभी-कभार दिखाई दे रहे हैं। पूरे क्षेत्र में अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस लोगों से अन्य मार्गों से जाने के लिए कह रही है।

पुलिस ने अवरोधकों के निकट ही टेंट भी लगाए हैं। एक मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जी ब्लॉक में कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं। गौरतलब है कि शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

टॅग्स :जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसादिल्ली पुलिसराकेश अस्थानाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट दर्ज कराया बयान, सीएम केजरीवाल के पीए पर लगाए गंभीर आरोप

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारत'अरविंद केजरीवाल के सहयोगी ने मुझे थप्पड़ मारा, लात मारी': स्वाति मालीवाल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए लगाए आरोप

भारतSwati Maliwal assault case: मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने पुलिस में की शिकायत, रिकॉर्ड कराए अपने बयान

भारत अधिक खबरें

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में