लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में दो से चार हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा? जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

By हरीश गुप्ता | Updated: June 18, 2021 08:35 IST

महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के एक सदस्य का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा था कि राज्य को अगले दो से चार हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ सकता है। केंद्र ने इसे खारिज किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में अभी तीसरी लहर के खतरे को खारिज कियामहाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य के बयान के बाद तीसरी लहर की होने लगी थी चर्चादेश में 50 से 60 प्रतिशत लोगों में विकसित हो चुकी है हर्ड इम्युनिटी इसलिए कम से कम 6 महीने तक तीसरे लहर का खतरा नहीं

नई दिल्ली: केंद्र ने महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के एक वरिष्ठ सदस्य के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है कि अगले दो से चार हफ्ते में महाराष्ट्र को कोविड-19 की तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।

डॉ शशांक जोशी के हवाले से प्रकाशित खबरों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ऑफ नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एनटागी) के विशेषज्ञों ने यह प्रतिक्रिया दी है।

खबरों में डॉ. जोशी के हवाले से कहा गया है, ''यूके को दूसरी लहर के चार हफ्ते बाद ही तीसरी लहर का सामना करना पड़ा है। अगर हम सतर्क नहीं रहे और हमने कोविड उपयुक्त व्यवहार नहीं किया तो हम भी इसी स्थिति में होंगे।'' एनटागी के विशेषज्ञों ने महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के वरिष्ठ सदस्य के इस दावे को खारिज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सहित पूरा देश कोविड 19 की दूसरी लहर से उबर रहा है। साथ ही टीकाकरण अभियान भी पूरी गति से चल रहा है। एनटागी ने मामले की ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का भी ध्यान दिलाया है। मंत्रालय अब इस बाबत महाराष्ट्र सरकार से संपर्क साध रहा है।

कोरोना की तीसरी लहर की छह माह तक आशंका नहीं

महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के संबंधित सदस्य ने कहा था कि यह आशंका महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में जताई गई। बैठक तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी।

एनटागी के मुताबिक ऐसे तर्क या निरीक्षण का कोई आधार नहीं है। इसके अलावा तीसरी लहर की कम से कम अगले छह माह तक कोई आशंका नहीं है, क्योंकि देश की 50 से 60 प्रतिशत आबादी में हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है।

हालिया वक्त में किए गए सीरो सर्वे में यह बात स्पष्ट हो चुकी है। पात्र आबादी के 30 प्रतिशत हिस्से को वैक्सीन का पहला डोज लग जाने की वजह से तीन माह लंबी कोविड सुनामी के बाद एक और लहर की कोई आशंका नहीं दिखती। 

इस संबंध में संपर्क साधे जाने पर एनटागी के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कोई भी टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली