लाइव न्यूज़ :

एलओसी के निकट घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकवादी ढेर

By भाषा | Updated: September 23, 2021 19:57 IST

Open in App

श्रीनगर, 23 सितंबर सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए और हथियारों तथा गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ''हमने नियंत्रण रेखा के पास हाथलंगा इलाके में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। घुसपैठियों को चुनौती दी गई और उनमें से तीन को मार गिराया गया।''

उन्होंने कहा कि पांच असॉल्ट राइफल, सात पिस्तौल और हथगोले सहित बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है।

यहां सेना के चिनार कोर मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि हाल ही में नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ से घुसपैठ की गतिविधियां बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा,'' हालांकि साल की शुरुआत से कोई घुसपैठ नहीं हुई है। थोड़ी बहुत गतिविधियां हुई हैं जो पाकिस्तानी सेना के कमांडरों की जानकारी के बिना नहीं हो सकती।''

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने कहा कि घुसपैठ की यह कोशिश बृहस्पतिवार को नाकाम की गई और यह उससे पहले 18-19 सितंबर को हुए प्रयास से अलग है।

सेना के अधिकारी ने मारे गए घुसपैठियों की पहचान और राष्ट्रीयता के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके पास से बरामद दस्तावेजों के अनुसार, "उनमें से एक पाकिस्तानी था, जबकि दो अन्य के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।‘’

गोहलान और उरी के आस-पास के इलाकों में पांच दिवसीय तलाशी अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अभियान फिलहाल बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, "कुल छह आतंकवादी थे। इनमें से चार एलओसी के दूसरी तरफ थे और दो हमारे इलाके में घुसने में कामयाब रहे थे। खोज अभियान को फिलहाल बंद कर दिया गया है।‘’

उरी में दूरसंचार सुविधाओं को बंद करने की आवश्यकता के बारे में पूछे जाने पर, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि घुसपैठिए पाकिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में नहीं रह सकें।

कुमार ने कहा कि बरामदगी से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में अधिक पिस्तौल भेजने का एक नया चलन शुरू किया गया है ताकि "हाइब्रिड आतंकवादी" आसानी से अपने कार्यों को अंजाम देकर सामान्य जीवन में लौट सकें।

उन्होंने कहा, "हमने इस साल 97 पिस्तौलें जब्त की हैं...पिस्तौल ले जाना और छिपाना आसान होता है। हाइब्रिड आतंकवादी उन्हें दिए गए एक या दो कार्यों को अंजाम देते हैं और अपने सामान्य जीवन में लौट जाते हैं। यदि आप देखें, तो 85 प्रतिशत हमलों में, पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया और जिन पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, वे सभी निहत्थे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: 1,000 फुट गहरी खाई में ट्रक, सवार थे 22, 18 की मौत, 3 लापता और 1 जीवित

क्रिकेटIND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया में कोई चेंज नहीं, दक्षिण अफ्रीका ने किए ये 3 बदलाव, टॉस जीतकर भारत पहले करेगी गेंदबाजी

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारत अधिक खबरें

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'