इंग्लिश बाजार (प.बंगाल), एक दिसम्बर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के वित्तीय खातों का लेखा परीक्षण (ऑडिट) होना चाहिए।
दार्जिलिंग की अपनी यात्रा के बाद कोलकाता की यात्रा के दौरान यहां रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से धनखड़ ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में राजनीतिक स्वतंत्रता हर किसी के लिए समान नहीं है।
जीटीए एक स्वायत्तशासी निकाय है जो पर्वतीय क्षेत्र के विकास की देखरेख करता है।
राज्यपाल ने आरोप लगाया कि राज्य में वर्तमान शासन के प्रति निष्ठा रखने वालों को पर्वतीय क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां करने का अधिकार है, जबकि अन्य लोगों को कोई स्वतंत्रता नहीं है।
राज्यपाल ने कहा कि अपने प्रवास के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।