लाइव न्यूज़ :

पूर्व मंत्री सरयू राय ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा, भाजपा ने कहा- जांच हो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 27, 2019 2:39 PM

राय ने आरोप लगाकर कहा था कि सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग जैसे अनेक विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा है। प्रतुल ने कहा की यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्य सचिव को इसकी उच्चस्तरीय जांच अविलम्ब करनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देअगर जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाए तो उस पर तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए।लेकिन अगर आरोप निराधार निकलता है तो इस विषय पर भी मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

सरयू राय के आरोपों के मामले में मुख्य सचिव यथाशीघ्र उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराएं- भाजपा

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मांग की कि पूर्व मंत्री सरयू राय द्वारा लगाए गए आरोपों की तत्काल उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

ज्ञातव्य है कि राय ने आरोप लगाकर कहा था कि सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग जैसे अनेक विभागों में फाइलों को नष्ट करने का कार्य चल रहा है। प्रतुल ने कहा की यह बहुत ही गंभीर आरोप है और मुख्य सचिव को इसकी उच्चस्तरीय जांच अविलम्ब करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर जांच में कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाए तो उस पर तत्काल प्रभाव से एफआइआर दर्ज करके कानून सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन अगर आरोप निराधार निकलता है तो इस विषय पर भी मुख्य सचिव को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रतुल ने कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा ऐसे ही आरोप लगाये जा रहे हैं जिसकी जांच के बावजूद पुष्टि नहीं हो पा रही थी। इसलिए इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच करके जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक भी करने की आवश्यकता है जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो जाये। 

भाजपा सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी- प्रतुल

भाजपा ने कहा कि वह बेशक चुनाव हार गयी है लेकिन वह सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी नई सरकार को शुभकामना देती है और वह राज्य में एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी।’’

प्रतुल ने कहा की भाजपा यह उम्मीद करती है की आने वाली सरकार भारतीय संस्कृति की उच्च परंपराओं के अनुरूप कार्य करेगी और नयी सरकार अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कोई भी अच्छी योजना लाएगी तो भारतीय जनता पार्टी उसका आकलन कर समर्थन करेगी।

प्रतुल ने कहा कि भाजपा के लिए सबसे बड़ा मुद्दा राज्य का विकास है और इस मुद्दे पर वह कभी भी नकारात्मक राजनीति नहीं करती है। प्रतुल ने कहा की गठबंधन ने लगभग 2 वर्ष तक विधानसभा सत्र चलने नहीं दिया। उसने सत्र का बहिष्कार किया था और भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का भी विरोध किया था। लेकिन भाजपा ऐसी नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं रखती और सकारात्मक, कानून सम्मत मुद्दों पर सरकार का साथ देगी। 

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंडभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सरयू रायरघुवर दासझारखंड मुक्ति मोर्चाकांग्रेसहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: ''नरेंद्र मोदी दक्षिण और उत्तर भारतीयों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जहर उगल रहे हैं'', सिद्धारमैया का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी संविधान की नहीं कांग्रेस की चिंता करें, जिसे उन्होंने बर्बाद कर दिया है", आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस नेता पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...