अलप्पुझा, आठ नवंबर केरल के अलप्पुझा जिले के मावेलिकारा में डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया (एसडीपीआई) के पांच सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया है ।
एसडीपीआई, इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया की राजनीतिक शाखा है।
पुलिस ने बताया कि कल रात हुये इस हमले में डीवाईएफआई कार्यकर्ता अरूण कुमार को गंभीर चोट आयी है । पुलिस ने बताया कि इस हमले में तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था ।
उन्होंने बताया कि कुमार को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है वे एसडीपीआई के सक्रिय सदस्य हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।