लाइव न्यूज़ :

'अपना दल' के संस्थापक सोनेलाल पटेल की मौत के 13 साल बाद उठी सीबीआई जांच की मांग, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैं खामोश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 07, 2022 10:55 PM

अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की मौत के करीब 13 साल बाद पत्नी कृष्णा पटेल ने की सीबीआई जांच की मांग।

Open in App
ठळक मुद्दे'अपना दल' की संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के मौत की सीबीआई जांच की मांग उठीअपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेल ने 13 साल पहले हुई सोनेलाल पटेल की मौत को संदिग्ध बतायावहीं सोनेलाल पटेल की बेटी और केंद्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पटेल समुदाय के उत्थान के लिए 'अपना दल' की स्थापना करने वाले डॉक्टर सोनेलाल पटेल के निधन को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग उठी है। इस मामले में दो तथ्य बेहद दिलचस्प हैं। पहला यह की पटेल के मौत के करीब 13 साल बाद यह मांग उठी है और दूसरा इस मांग को करने वाले और कोई नहीं बल्कि सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल के धड़े ने उठायी है, जिसे 'अपना दल' कमेरावादी कहा जाता है।

यहां एक और बात गौर करने वाली है कि जिस सोनेलाल पटेल की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है और सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। उन्हीं सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) की प्रमुख होने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं। लेकिन आश्चर्य है कि अनुप्रिया पटेल की ओर से न तो इस तरह की कोई मांग की गई है और न ही उन्होंने 'अपना दल' कमेरावादी की मांग का समर्थन किया है।

अगर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपने पिता की मौत की जांच सीबीआई के कराने के लिए कहतीं तो निश्चित ही केंद्र सरकार उनकी मांग को गंभीरता से लेता लेकिन चूंकि मांग सोनेलाल पटेल की पत्नी वाले धड़े ने की है। इसलिए इस मांग को गंभीरता से नहीं देखा जा रहा है। उसके बावजूद अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने केंद्र से अपील की है कि वो उनके पति की मौत की जांच सीबीआई कराई जाए।

इतना ही नहीं कृष्णा पटेल ने कहा कि योगी सरकार में उन्हें और सिराथु विधानसभा से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव हराने वाली अपनी बेटी की जान को खतरा है। लिहाजा उन्हें सुरक्षा दी जाए और अगर केंद्र उनकी बात नहीं सुनती है तो इस मुद्दे के लेकर अपना दल कमेरावादी 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

इसके अलावा अपना दल कमेरावादी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि अपना दल कमेरावादी के प्रांतीय पदाधिकारियों, मंडल और जिला अध्यक्षों की लखनऊ के दारुलशफा में हुई बैठक में यह तय किया गया कि पार्टी 22 सितंबर को वाराणसी में अपना दल कमेरावादी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन बुलायेगी और पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ अपने प्रत्याशियों को उतारेगी।

यूपी में सपा के साथ गठबंधन करने वाली अपना दल कमेरावादी की प्रमुख कृष्णा पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि '' हम आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए जनहित में मजबूत विपक्षी एकता चाहते हैं। इसके लिए तमाम छोटे-बड़े दलों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है। हम मोर्चा बनाकर अप्रत्याशित रूप से सफलता हासिल करेंगे।’’

मालूम हो कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने साल 1995 में अपना दल का गठन किया था और साल 2009 में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनेलाल पटेल की मौत हो गई थी। इस संबंध में उनकी पत्नी कृष्णा पटेल की अगुवाई वाला अपना दल कमेरावादी आरोप लगाता है कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की मौत साजिश के तहत हुई हत्या थी।

टॅग्स :Anupriya PatelसीबीआईCBIसमाजवादी पार्टीSamajwadi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAmit Shah On Arvind Kejriwal: 'उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, वे 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं', केजरीवाल पर बोले अमित शाह

भारतSwati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल को बीजेपी का सपोर्ट, आप सांसद संजय सिंह मिलने पहुंचे

भारतPM Modi's Roadshow in Mumbai: पीएम मोदी के रोड शो के लिए मुंबई में सुरक्षा कड़ी; ड्रोन, गुब्बारों के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

भारतBihar Polls 2024: प्रधानमंत्री मोदी को अब मार्गदर्शक मंडल में जाना चाहिए!, तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, उम्र 75 साल से अधिक

भारतLok Sabha Elections 2024: 5 किलो बनाम 10 किलो, 4 जून से 80 करोड़ गरीब को मुफ्त देंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ऐलान

भारत अधिक खबरें

भारतडेंगू के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु नागरिक निकाय ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए, कहा- 'घबराने की जरूरत नहीं'

भारतCongress leader Alamgir Alam: झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, ईडी ने 37 करोड़ किए थे जब्त

भारतDelhi Lok Sabha Election: वीकेंड पर दिल्ली हाउसफुल, मोदी-राहुल करेंगे चुनावी सभा

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: 5 सीट पर 20 मई को मतदान, हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी सीट पर पड़ेंगे वोट, जानें समीकरण और 2019 में कौन रहा विजेता!

भारतLok Sabha Election 2024: PM नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों के पास नहीं है अपनी कार