लाइव न्यूज़ :

सीएम नीतीश ने की घोषणा, बिहार में एक साल के भीतर पांच करोड़ पौधे लगेंगे, महत्वकांक्षी अभियान की शुरुआत 

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2021 16:10 IST

वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री के व्यापक जलवायु परिवर्तन विरोधी अभियान 'जल जीवन हरियाली' के तहत राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाना है।

Open in App
ठळक मुद्देअर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण किया।दो करोड़ पौधे ग्रामीण विकास विभाग और 1.50 करोड़ पौधे जीविका स्वयंसेवियों द्वारा लगाए जाएंगे। प्रति पौधे के लिए 60 रुपये की दर से मानदेय दिया जाएगा।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साल के भीतर राज्य में पांच करोड़ पौधे लगाने के महत्वाकांक्षी अभियान की शनिवार को शुरुआत की।

यहां जारी एक एक वक्तव्य के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक निवास के परिसर में महोगनी का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। बयान के अनुसार इस अभियान के तहत कई गैर-सरकारी संगठनों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण किया।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री के व्यापक जलवायु परिवर्तन विरोधी अभियान 'जल जीवन हरियाली' के तहत राज्य सरकार का लक्ष्य प्रदेश में पांच करोड़ पौधे लगाना है। इस अभियान के लिए वन विभाग की ओर से 5.5 करोड़ पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें से 1.24 करोड़ पौधे विभाग की ओर से ही लगाए जाएंगे।

जबकि दो करोड़ पौधे ग्रामीण विकास विभाग और 1.50 करोड़ पौधे जीविका स्वयंसेवियों द्वारा लगाए जाएंगे। 50 लाख अन्य पौधे प्रदेश के किसानों में वितरित किए जाएंगे, जिन्हें पौधारोपण के तीन वर्ष बाद प्रति पौधे के लिए 60 रुपये की दर से मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा गैर-सरकारी संगठनों, विभिन्न बोर्ड और क्लबों की ओर से 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

जबकि अन्य 15 लाख पौधे मोबाइल वैन के जरिए आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है कि सन 2000 में बिहार के विभाजन के परिणामस्वरूप हुए झारखंड के गठन से अधिकतर वन क्षेत्र झारखंड में चला गया था। इसके 12 साल बाद बिहार में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए जल जीवन हरियाली परियोजना की शुरुआत की गयी थी। फिलहाल बिहार में हरित क्षेत्र बढ़कर 15 प्रतिशत तक हो गया है।

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत अधिक खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

भारतपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ महिलाओं को सीधे भड़काया, कहा- 'आपके पास किचन के औजार हैं'