लाइव न्यूज़ :

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा और 2 लोकसभा सीट को लेकर अधिसूचना जारी, 19 अप्रैल को पड़ेंगे वोट, जानिए किस दिन मतगणना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2024 12:06 PM

Arunachal Pradesh Elections 2024: नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो जून को खत्म हो रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देनामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। 4,49,050 महिला और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

Arunachal Pradesh Elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी। प्रदेश में 19 अप्रैल को संसदीय चुनाव के प्रथम चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे। यहां राज्य निर्वाचन कार्यालय ने पूर्वोत्तर राज्य में 60 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीट पर चुनाव कराने के लिए अलग-अलग गजट अधिसूचनाएं जारी की। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है और नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो जून को खत्म हो रहा है।

राज्य में कुल 8,86,848 मतदाता हैं जिनमें 4,49,050 महिला और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। राज्य में कुल 2,226 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 156 का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी, जबकि 49 बूथ का प्रबंधन युवा और तीन बूथ का प्रबंधन दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) करेंगे। राज्य में 588 बूथ को संवेदनशील और 443 को अति संवेदनशील क्षेत्रों के तौर पर चिन्हित किया गया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और विभिन्न श्रेणियों के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

कोयू ने कहा कि जिलों में ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग के बारे में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरे राज्य में ईवीएम की प्रथम-स्तरीय जांच पूरी कर ली गई है। सीईओ पवन कुमार सेन ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने राज्य में उपलब्ध पुलिस बल के अलावा लोकसभा और विधानसभा के चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीपीएमएफ) की 75 कंपनियों को तैनात किया है।

साल 2019 के चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश की दोनों लोकसभा सीट जीतीं थी। विधानसभा में, भाजपा ने 41 सीटें जीतीं, जद (यू) ने सात, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) ने एक सीट हासिल की थी।

जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी। भाजपा ने सभी विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, और अरूणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू और अरूणाचल पूर्व सीट से तापिर गाओ को अपना उम्मीदवार बनाया है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024चुनाव आयोगलोकसभा चुनावअरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024अरुणाचल प्रदेशBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं की जांच अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से कराई जाए", फारूक अब्दुल्ला ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतPatanjali Product: योग प्रशिक्षक रामदेव को एक और धक्का, पतंजलि की 'सोन पापड़ी' क्वालिटी टेस्ट में फेल, कंपनी के कर्मचारी को छह महीने की जेल

भारतAllahabad High Court: यदि न्याय का मंदिर है तो शीर्ष पुरोहित की तरह काम करें न्यायिक अधिकारी, पीठ ने कहा, एक बार गंदी मछली चिह्नित होने पर इसे तालाब में नहीं रखा जा सकता...

भारत'मनीष सिसोदिया होते तो मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता', स्वाति मालीवाल को याद आए पूर्व डिप्टी सीएम, 'आप' पर CCTV फुटेज गायब करने का आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार को थमाया कारण बताओ नोटिस, तृणमूल को 'टार्गेट' करके अखबारों में दिया था विज्ञापन

भारतVibhav Kumar Arrested: अरविंद केजरीवाल 'आप' का दल-बल लेकर आज पहुंचेंगे भाजपा दफ्तर, दी गिरफ्तार करने की चुनौती, जानिए पूरा मामला