लाइव न्यूज़ :

वायुसेना ने ऑक्सीजन के खाली कंटेनर विमान के जरिये विभिन्न् फिलिंग स्टेशन तक पहुंचाए

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:43 IST

Open in App

नयी दिल्ली/हैदराबाद, 23 अप्रैल भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शुक्रवार को चिकित्सीय ऑक्सीजन के खाली कंटेनरों को विमान के जरिये देश के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों पर पहुंचाने का काम शुरू किया।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वायुसेना अपने विमानों के जरिये स्वास्थ्य कर्मियों और दवाओं को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में नागरिक प्रशासन की मदद कर रही है।

वहीं तेलंगाना ने ओडिशा से चिकित्सीय ऑक्सीजन मंगाने के लिए वायुसेना के दो मालवाहक विमानों की सेवा ली है।

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने सी-17 और आईएल-76 भारी मालवाहक विमानों को ऑक्सीजन के खाली कंटेनरों को फिलिंग स्टेशन तक पहुंचाने के काम पर लगाया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनर भरने के बाद उन्हें रेल या सड़क मार्ग से विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन से भरे कंटेनर की ढुलाई सैन्य विमानों से नहीं की जाती क्योंकि इस गैस को ज्वलनशील माना जाता है और इससे विमान को खतरा हो सकता है।

वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘सी-17 और आईएल-76 विमानों ने क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को हिंडन वायुसेना ठिकानों (गाजियाबाद, उप्र) से भरने के लिए पानागढ़ पहुंचाया। कोविड-19 की लड़ाई में सहयोग के तहत इसी तरह का कार्य देश के अन्य हिस्सों में भी किया जा रहा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना ने अपने विमानों को देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और दवाओं को पहुंचाने में लगाया है।

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने ओडिशा तक ऑक्सीजन के आठ खाली टैंकर पहुंचाने के लिए वायुसेना के दो मालवाहक विमानों की सेवा ली है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सीय ऑक्सीजन ओडिशा के राउकेला और अंगुल इस्पात कारखाने से लायी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि दो सी-17 विमान बेगमपेट हवाई अड्डे (हैदराबाद) से खाली टैंकर लेकर रवाना हुए हैं और सड़क मार्ग से, भरे हुए टैंकरों को लाया जाएगा इससे तीन दिन के समय की बचत होगी।

राजेंद्र ने दावा किया कि राज्य के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन माना कि एक-दो निजी अस्पतालों में इसकी कमी हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia vs South Africa 2nd T20I: 1 ओवर में 7 वाइड और 18 रन, अर्शदीप सिंह ने तोड़े रिकॉर्ड

भारतपीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बात की, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा

भारतवक्फ दस्तावेजः अपलोड की समयसीमा 1 साल और बढ़ाने की मांग, मंत्री किरेन रीजीजू से मिले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सदस्य

भारत14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस की जनसभा, उप्र कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल की बैठक

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: 1,000 फुट गहरी खाई में ट्रक, सवार थे 22, 18 की मौत, 3 लापता और 1 जीवित

भारत अधिक खबरें

भारतवन और पुलिस विभाग में 3-3 और अन्य विभागों में 2 प्रतिशत आरक्षण लागू, खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने दिया तोहफा

भारतकौन हैं मोहम्मद मुकिम?, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर उठाए सवाल

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतकफ सिरपः एसटीएफ की गिरफ्त में अभिषेक और शुभम, 15 दिन से तलाश कर रहे थे अधिकारी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में भेजते थे दवा

भारततमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला