नोएडा/गाजियाबाद, 13 मई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस से 16 और मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद जिले में मृतक संख्या 358 हो गई है जबकि गौतमबुद्धनगर जिले में 11 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 361 हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन दोनों जिलों में मृतक संख्या 719 हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे की अवधि में गौतमबुद्धनगर में 747 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 57,892 हो गए हैं। जिले में 7842 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद में इस अवधि में 374 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 50,200 हो गए हैं। इस जिले में 4958 मरीज संक्रमण का इलाज करा हैं।
गौतमबुद्धनगर जिले में 49,689 मरीज जबकि गाजियाबाद में 44,884 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।