लाइव न्यूज़ :

Ramban Road Accident: 300 फुट गहरी खाई में गिरी एसयूवी, दस लोगों की मौत, मृतकों में जम्मू के कार चालक बलवान सिंह और बिहार के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2024 1:34 PM

Ramban Road Accident: कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।

Open in App
ठळक मुद्देअधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई।पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए।अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं।

Ramban Road Accident: रामबन जिले में शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच दस यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में जम्मू के अंब गरोटा गांव का कार चालक 47 वर्षीय बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपिन मुखिया भैरगंग भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई पोस्ट में केंद्रीय मंत्री और ऊधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा, ''घटनास्थल पर पुलिस, एसडीआरएफ के जवान और नागरिक त्वरित प्रतिक्रिया दल मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने कहा, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।''

सिंह ने कहा, ''उस दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से दस लोगों की मौत हो गई।'' रामबन जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने को लेकर केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया।

उपराज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मुझे आज रामबन में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कीमती जान चली गईं। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’ सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन तथा मंडलीय आयुक्त को पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’’ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीजम्मू कश्मीरसड़क दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमहादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से की गिरफ्तारी

भारतकश्मीर में बिजली संकट बढ़ा, टूरिस्‍ट सीजन में बिजली कटौती से बैकअप भी नहीं, अब पर्यटकों को..

क्राइम अलर्टBegusarai Crime News: एसएच-55 पर बाइक में टक्कर, दो युवक जिंदा जले, इलाज के दौरान एक और की मौत, दो अन्य सदर अस्पताल में भर्ती

क्राइम अलर्टNalanda Crime News: तालाब में मछली मारने गए थे एक ही परिवार के तीन लोग, करंट ने ली जान, खबर मिलते ही हार्ट अटैक से भाभी की भी मौत

क्राइम अलर्टThane Crime News: 12 मोबाइल, टैबलेट और लैपटॉप जब्त, 1186811 रुपये बरामद, भिवंडी होटल में छापेमारी, सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टपत्नी ने पति को बताया उन्होंने किया दुष्कर्म, चौंकाते हुए कहा- 'आप मेरी पत्नी नहीं..', अगले दिन पति ने..

क्राइम अलर्टघरेलू झगड़े से तंग मां करने जा रही थी आत्महत्या, 7 साल की बेटी ने बचा ली जान, जानिए बेटी के समझदारी की पूरी दास्तां

क्राइम अलर्टEtawah Crime News: शीतलपेय में सल्‍फास की गोली मिलाकर 55 वर्षीय मां और 28 साल के बेटे ने निगलकर खुदकुशी की, विवाहिता बेटी ने जब फोन किया तो...

क्राइम अलर्टUP Crime News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर से बरेली जेल भेजा, पत्नी लड़ रही हैं लोकसभा चुनाव

क्राइम अलर्टTelangana-MP exam results News: तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 11 छात्रों ने आत्महत्या की, बोर्ड परीक्षा में कम अंक मुख्य वजह