लाइव न्यूज़ :

बिहार: सेक्स रैकेट का भंडाफोड, होटल में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक हालत में मिले जीजा-साली, 10 गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: September 05, 2021 9:59 PM

बिहार में इन दिनों सेक्स रैकेट का धंधा बडे पैमाने पर फल-फूल रहा है. आये दिन किसी ना किसी जिले में सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड हो रहा है. इसी क्रम में आज भोजपुर जिले में भी सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड हुआ है. इस दौरान करीब 10 लोगों को एक होटल से आपत्तिजनक हालत में पकडा गया है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसमें पुलिस ने 51 साल के व्यक्ति को 21 साल की लडकी के साथ जब गिरफ्तार किया तो दोनों खुद को जीजा- साली बताने लगे.

Open in App

बिहार में इन दिनों सेक्स रैकेट का धंधा बडे पैमाने पर फल-फूल रहा है. आये दिन किसी ना किसी जिले में सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड हो रहा है. इसी क्रम में आज भोजपुर जिले में भी सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड हुआ है. इस दौरान करीब 10 लोगों को एक होटल से आपत्तिजनक हालत में पकडा गया है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसमें पुलिस ने 51 साल के व्यक्ति को 21 साल की लडकी के साथ जब गिरफ्तार किया तो दोनों खुद को जीजा- साली बताने लगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नयका टोला मोड के पास स्थित एक होटल में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 5 महिलाओं और 5 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकडा. साथ ही मौके से आपत्तिजनक भी बरामद किया. पकडी गई महिलाओं में आयर, अगिआंव बाजार थाना, रोहतास, सहार व पीरो इलाके की बताई जाती हैं. वहीं, पुलिस जब इन सब से पूछताछ की तब वे सभी खुद को प्रेमी-प्रेमिका बता रहे हैं.

पुलिस ने होटल के मालिक से पूछताछ की है, जिसके मुताबिक, उन लोगों ने रजिस्टर पर पति और पत्नी अंकित करा कर कमरा लिया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले में पकडे गए लोगों की पहचान पत्र की जांच कर रही है. पुलिस होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. तलाशी के दौरान होटल से कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. पकडे गए पुरुषों में एक रोहतास एवं चार भोजपुर जिले के निवासी हैं.

जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन छानबीन में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदीशपुर के नयका टोला स्थित एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इसके बाद महिला अफसरों के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई. तलाशी के दौरान होटल के कमरे से पांच महिला व पांच पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकडे गए.

अंदर का नजारा देखकर छापेमारी में गए पुलिसकर्मी भी दंग रहे गए. होटल मालिक रोहतास जिले के सूर्यपूरा के निवासी बताए जाते हैं. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई है कि होटल में एक कमरा का दो घंटे के लिए आठ सौ रुपये वसूलते थे. यही कारण था कि जगदीशपुर से लेकर पीरो एवं रोहतास तक के जानकार लोग यहां आया करते थे.

होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 51 साल के जीजा एवं 21 साल की एक साली को भी एक साथ पकडा है. जीजा रोहतास के सूर्यपुरा थाना एवं साली पीरो के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के गांव की बताई जाती है. पुलिस दोनों से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.

टॅग्स :बिहारसेक्स रैकेटभोजपुरभोजपुरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWeather Alert: 5 दिन रहे सतर्क, उत्तर-पश्चिम भारत में लू को लेकर अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में दिखेगा असर, तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा, जानिए अपने शहर का हाल

भारतAmit Shah On Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी थाईलैंड छुट्टी पर जाते हैं, मोदी सीमा पर दिवाली मनाते हैं', मधुबनी में बोले अमित शाह

भारतSushil Modi Death News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश अस्वस्थ, सुशील मोदी निधन की खबर से गहरा सदमा!, वाराणसी भी नहीं पहुंचे...

भारतSushil Modi Passes Away: 'राजकीय सम्मान के साथ होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार', नीतीश कुमार ने किया ऐलान

भारतसुशील मोदी: ईसाई मित्र से की शादी, मेहमानों को भोज के बजाय सिर्फ़ कोल्ड ड्रिंक पिलाई, बेटे की शादी में भी नहीं छपवाए कार्ड, जानें निजी जीवन के बारे में

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

क्राइम अलर्टShimla Girl Murder: होटल में 26 वर्षीय युवती का शव बैग से बरामद, स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना, साथ आया युवक अरेस्ट, हत्या के पीछे का मकसद और दोनों के बीच आखिर क्या है रिश्ता...

क्राइम अलर्टDeoria farmer murder: खेत की रखवाली कर रहे 55 वर्षीय राम आसरे यादव की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी सुबह जगाने पहुंची तो...

क्राइम अलर्टKota: बिटिया जिंदगी की जंग हारी, माता-पिता की इस गलती से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम

क्राइम अलर्टWest Bengal-Rajasthan road accident: पूर्व मेदिनीपुर और जयपुर में सड़क दुर्घटना, 8 लोगों की मौत और 6 घायल, मृतक के परिजनों को मुआवजा की घोषणा