Highlightsभारत ने एक और जीत हासिल की है। पुणे में भारत ने बांग्लादेश को हराकर 8 अंक अर्जित कर लिए हैं।बांग्लादेश के गेंदबाज प्रदर्शन नहीं कर सके।
India vs Bangladesh Cricket Score Updates: भारतीय पारी के शुरू में रोहित आक्रामक मूड में थे। उन्होंने शोरिफुल इस्लाम के पारी के पहले ओवर में दो चौके और इसी गेंदबाज के अगले ओवर में अपने पसंदीदा पुल शॉट से छक्का जड़ा।
19 Oct, 23 : 09:47 PM
विराट कोहली ने विजयी छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया...
विराट कोहली ने विजयी छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया जिससे भारत ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा।
रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) में पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं।
उन्होंने केएल राहुल (नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर भारत का स्कोर 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया।
उसकी तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
भारत की लगातार यह चौथी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। भारत ने चार मैच में चार जीत से न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर बनी हुई है।
19 Oct, 23 : 09:41 PM
किसी भारतीय मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन
587 - विराट कोहली, विशाखापत्तनम
551 - विराट कोहली, पुणे
534 - सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु
529 - सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर
496 - सचिन तेंदुलकर, कोलकाता...
19 Oct, 23 : 09:39 PM
भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
4 - सौरव गांगुली
3- शिखर धवन
3-विराट कोहली *
विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह कोहली का पहला शतक था...
19 Oct, 23 : 09:38 PM
भारत-बांग्लादेश स्कोर
भारत:
रोहित शर्मा का तौहीद बो हसन 48
शुभमन गिल का महमूदुल्लाह बो मेहदी हसन मिराज 53
विराट कोहली नाबाद 103
श्रेयस अय्यर का महमूदुल्लाह बो मेहदी हसन मिराज 19
लोकेश राहुल नाबाद 34
अतिरिक्त: 04
कुल: 41.3 ओवर में तीन विकेट पर: 261 रन
विकेट पतन: 1-88, 2-132, 3-178
गेंदबाजी:
शरीफुल 8-0-54-0
मुस्ताफिजुर 5-0-29-0
नासुम 9.3-0-60-0
हसन 8-0-65-1
मेहदी हसन मिराज 10-0-47-2
महमूदुल्लाह 1-0-6-0
19 Oct, 23 : 09:28 PM
भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया
भारत ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया। भारत ने इसके जवाब में 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर जीत हासिल की।
19 Oct, 23 : 09:09 PM
विराट कोहली ICC के सीमित ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं...
19 Oct, 23 : 08:54 PM
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
2278 - सचिन तेंदुलकर
1743 - रिकी पोंटिंग
1532 - कुमार संगकारा
1248*-विराट कोहली
1243 - रोहित शर्मा
1225 - ब्रायन लारा
1207 - एबी डिविलियर्स
(रोहित और कोहली दोनों आज लारा और डिविलियर्स से आगे निकल गए)
19 Oct, 23 : 08:20 PM
कई समर्थकों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है...
भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। यह सच्चाई है।’’ हसन ने कहा कि पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है क्योंकि टीम के कई समर्थकों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘बेशक हमें अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है कि प्रशंसक यहां हैं या नहीं। एक पेशेवर के तौर पर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।’’ हसन ने व्यंग्यपूर्ण मुस्कान के साथ कहा, ‘‘जब से आप (पाकिस्तानी पत्रकार) आए हैं हमारे प्रशंसक बढ़ गए हैं।
आपको वीजा मिल गया है - हमारे 40 प्रशंसक थे, अब हमारे 43 - 45 - 47 प्रशंसक हैं।’’ अगर तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण बाहर नहीं हुए होते तो हसन इस विश्व कप में नहीं खेल रहे होते। उन्होंने खुद को ‘वाइल्डकार्ड’ बताते हुए कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर ज्यादा दबाव डालना अच्छी बात नहीं है।
इस बीच घुटने की चोट से उबर रहे फखर जमां, बुखार से उबर रहे सलमान अली आगा, तेज गेंदबाज हारिस राउफ, लेग स्पिनर उसामा मीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद गुरुवार को नेट अभ्यास में शामिल नहीं हुए। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए मीर को अंतिम एकादश में लेग स्पिनर शादाब खान की जगह खिलाए जाने की उम्मीद है।
19 Oct, 23 : 08:19 PM
हसन ने कहा, ‘‘हम एक साथ बैठे और स्वस्थ चर्चा की। हमने उन चीजों पर चर्चा की जिनमें सुधार की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा लेकिन हम भी एक बड़ी टीम हैं। हम विश्व कप जीतने आए हैं और अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं।’’
हसन स्वीकार किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पारंपरिक रूप से उनका मजबूत पक्ष है लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही।
19 Oct, 23 : 08:18 PM
भारत के खिलाफ हार पीड़ादायक थी लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है: हसन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारत के खिलाफ हार को ‘पीड़ादायक’ बताया लेकिन कहा कि टीम आगे बढ़ चुकी है और अब उसका ध्यान शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले पर है। भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था और हसन को उम्मीद है कि वे पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह पीड़ादायक थी (भारत के खिलाफ हार)। लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है।
हमारा वाहन (टीम) अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन भारत के खिलाफ यह रुक गया। लेकिन आगे कई अन्य बड़े पड़ाव हैं।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद टीम एक साथ बैठी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किए जाने वाले सुधारों पर विचार किया।
19 Oct, 23 : 08:04 PM
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357 - सचिन तेंदुलकर
28016 - कुमार संगकारा
27483- रिकी पोंटिंग
25958*-विराट कोहली
25957 - महेला जयवर्धने...
19 Oct, 23 : 07:25 PM
ICC वनडे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश
137(126), मेलबर्न, 2015 सीडब्ल्यूसी क्यूएफ
123*(129), बर्मिंघम, 2017 सीटी एसएफ
104(92), बर्मिंघम, 2019 सीडब्ल्यूसी
48(40), पुणे, सीडब्ल्यूसी 2023
19 Oct, 23 : 06:58 PM
शुरुआत के बाद लिटन दास ने छठे ओवर में मोहम्मद सिराज (60 रन देकर दो विकेट) पर दो चौके लगाए जबकि अगले ओवर में तंजीद ने बुमराह पर पारी का पहला छक्का जड़ा। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इसके बाद तेजी से रन बनाए। उन्होंने पावरप्ले के अंतिम पांच ओवर में 53 रन जोड़े। यह साझेदारी टूटने के बाद बांग्लादेश ने हालांकि नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसका 300 रन के करीब पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
19 Oct, 23 : 06:58 PM
तंजीद और लिटन दास ने 93 रन जोड़े जो विश्व कप में बांग्लादेश की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी और ऐसे में नई गेंद से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था। जसप्रीत बुमराह (41 रन देकर दो विकेट) हालांकि हवा में कुछ मूवमेंट हासिल कर रहे थे। सतर्क
19 Oct, 23 : 06:58 PM
तंजीद 43 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है। लिटन दास ने 82 गेंद पर सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए जबकि रहीम ने 38 रन का उपयोगी योगदान दिया। पारी के अंतिम चरण में महमूदुल्लाह ने 36 गेंद पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली जिसने तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।
19 Oct, 23 : 06:57 PM
कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता जबकि रविंद्र जडेजा ने दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन दे कर दो विकेट लिए और इसके अलावा मुशफिकुर रहीम का डाइव लगाकर शानदार कैच भी लिया। बांग्लादेश की पारी का शुरुआती चरण हालांकि युवा तंजीद हसन और अनुभवी लिटन दास के नाम रहा।
19 Oct, 23 : 06:57 PM
हार्दिक ने नौवें ओवर में गेंद संभाली लेकिन लिटन दास के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उनका टखना मुड़ गया। उन्होंने पहले मैदान पर ही उपचार लिया लेकिन आखिर में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया है। हार्दिक के ओवर को विराट कोहली ने पूरा किया। उस समय तक भारत को पहली सफलता का इंतजार था।
19 Oct, 23 : 06:57 PM
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया और बांग्लादेश को गुरुवार को यहां एकदिवसीय विश्व कप के मैच में आठ विकेट पर 256 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 93 रन था लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बावजूद उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
19 Oct, 23 : 06:45 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को यहां खेले गए विश्व कप मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहाः
बांग्लादेश:
तंजीद हसन पगबाधा बो कुलदीप 51
लिटन दास का गिल बो जडेजा 66
नजमुल हुसैन शंटो पगबाधा बो जडेजा 08
मेहदी हसन मिराज का राहुल बो सिराज 03
तौहीद हृदय का गिल बो शारदुल 16
मुशफिकुर रहीम का जडेजा बो बुमराह 38
महमूदुल्लाह बो बुमराह 46
नासुम अहमद का राहुल बो सिराज 14
मुस्ताफिजुर रहमान नाबाद 01
शरीफुल इस्लाम नाबाद 07
अतिरिक्त: 06
कुल: 50 ओवर में आठ विकेट पर: 256 रन
विकेट पतन: 1-93, 2-110, 3-129, 4-137, 5-179, 6-201, 7-233, 8-248
गेंदबाजी:
बुमराह 10-1-41-2
सिराज 10-0-60-2
पंड्या 0.3-0-8-0
कोहली 0.3-0-2-0
शारदुल 9-0-59-1
कुलदीप 10-0-47-1
जडेजा 10-0-38-2
19 Oct, 23 : 06:44 PM
बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
19 Oct, 23 : 06:34 PM
India vs Bangladesh Live
19 Oct, 23 : 06:33 PM
World Cup 2023 Live
| विश्व कप में महमुदुल्लाह |
|---|
| पारी: 17 |
| रन: 703 |
| औसत: 54.07 |
| एसआर: 83.69 |
| 50s/100s: 2/2 |
19 Oct, 23 : 06:32 PM
| वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा छक्के |
|---|
| 16 - महमूदुल्लाह |
| 13- मुश्फिकुर रहीम |
| 10- शाकिब अल हसन |
19 Oct, 23 : 06:32 PM
| बांग्लादेश की पारी |
|---|
| 1-5: 10/0 (आरआर: 2) |
| 6-14: 80/0 (आरआर: 8.88) |
| 15-45: 120/6 (आरआर: 3.87) |
| 46-50: 46/2 (आरआर: 9.2) |
19 Oct, 23 : 06:31 PM
| वनडे में गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जड़ेजा सीडब्ल्यूसी 2019 और सीडब्ल्यूसी 2023 के बीच: |
|---|
| 33 मैच |
| 28 विकेट |
| एसआर: 50 |
| ईआर: 5.22 |
| सीडब्ल्यूसी 2023 में: |
| 4 मैच, |
| 7 विकेट |
| एसआर: 32.4 |
| ईआर: 3.75 |
19 Oct, 23 : 06:19 PM
IND vs BAN Live Scorecard: भारत vs बांग्लादेश लाइव स्कोरकार्ड
#Live #INDvsBAN #IndiavsBangladesh #India #Bangladesh #LiveScorecard
19 Oct, 23 : 06:18 PM
भारत बनाम बांग्लादेश
19 Oct, 23 : 06:17 PM
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच
19 Oct, 23 : 06:16 PM
IND vs BAN Live
19 Oct, 23 : 06:00 PM
India vs Bangladesh Live: जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 257 रन
टीम इंडिया के सामने 257 का लक्ष्य, जानें स्कोर बोर्ड
#CWC23 #ENGvsBAN
19 Oct, 23 : 05:57 PM
ND vs BAN लाइव स्कोर
बुमराह ने झटका 8वां विकेट, महमुदुल्लाह को भेजा पवेलियन, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 248/8
19 Oct, 23 : 05:46 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
सिराज ने नसुम अहमद को भेजा पवेलियन, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 237/7
19 Oct, 23 : 05:30 PM
Cricket World Cup-2023: गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुआ से कर विभाग को 229600 करोड़ रुपये का नुकसान, टीसीएफ रिपोर्ट में कहा-भारत से सालाना 820000 करोड़ रुपये दांव पर!
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 05:18 PM
मुशफिकुर रहीम हुए आउट, जडेजा को मिली बड़ी सफलता
बांग्लादेश का लाइव स्कोर 201/6, यहां जानें पल-पल अपडेट
19 Oct, 23 : 05:11 PM
IND vs BAN Live Score: 198/5
शार्दुल ठाकुर ने तौहिद हृदॉय को किया आउट, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 198/5, यहां जानें पल-पल अपडेट
19 Oct, 23 : 04:52 PM
Virat Kohli ICC ODI World Cup 2023: 8 साल बाद वनडे विश्व कप में गेंदबाजी, तीन गेंद में 2 रन देकर छा गए किंग कोहली, देखें वीडियो
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 04:33 PM
IND vs BAN: हार्दिक पंड्या को लगी चोट से टीम इंडिया को लग सकता है झटका, मैच के बीच स्कैन के लिए ले जाए गए
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 04:27 PM
बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में टखना मुड़ने के बाद पंड्या मैदान से बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा जब अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए । यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी । पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे । पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
19 Oct, 23 : 04:11 PM
IND vs BAN Live Cricket Score:
लिटन दास हुए आउट, जडेजा को मिली बड़ी सफलता, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 137/4, यहां जानें पल-पल अपडेट
#CWC23
19 Oct, 23 : 04:02 PM
IND vs BAN Live
केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच, मेहदी हसन मिराज को भेजा पवेलियन
19 Oct, 23 : 04:00 PM
CWC 2023: हारिस रऊफ से लेकर शादाब खान तक पाक क्रिकेटरों ने एक्स पर फिलिस्तीन के झंडे की तस्वीर लगाकर राजनीतिक बयानबाजी की
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 03:58 PM
AUS vs PAK Head to Head: बेंगलुरु में दो पूर्व विश्व चैंपियन में टक्कर, जानें क्या है पिच रिपोर्ट और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 03:57 PM
India vs Bangladesh Live
सिराज ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 129/3
19 Oct, 23 : 03:49 PM
भारत बनाम बांग्लादेश
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में वापसी, सदी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं सिराज
19 Oct, 23 : 03:46 PM
India vs Bangladesh Live Score
22 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 114 रन पर 2 विकेट
19 Oct, 23 : 03:44 PM
IND vs BAN Live
लिटन दास का अर्धशतक, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 113/2
19 Oct, 23 : 03:41 PM
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो हुए आउट
जडेजा ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, बांग्लादेश का लाइव स्कोर 110/2
19 Oct, 23 : 03:37 PM
India vs Bangladesh: हार्दिक पांड्या चोटिल
हार्दिक पंड्या की चोट को लेकर दर्शकों में चिंता, फॉलोथ्रू में गेंद रोकते हुए गिरे
19 Oct, 23 : 03:28 PM
IND vs BAN Live: सबसे बड़ी ओपनिंग...
| बांग्लादेश बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारीः |
|---|
| 120 - लिटन दास, मेहदी हसन मिराज़, दुबई, 2018 |
| 102 - सौम्य सरकार, तमीम इक़बाल, मीरपुर, 2015 |
| 93 - लिटन दास, तंजीद हसन, पुणे, 2023 |
| 80 - इमरुल कायेस, तमीम इकबाल, मीरपुर, 2010। |
19 Oct, 23 : 03:27 PM
विराट ने की गेंदबाजी, दर्शकों में उत्साह
19 Oct, 23 : 03:25 PM
India vs Bangladesh World Cup 2023: भारतीय बॉलर पर टूट पड़े बांग्लादेश के खिलाड़ी, विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी, 93 रन जोड़े
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
19 Oct, 23 : 03:24 PM
तंजीद हसन 51 रन बनाकर आउट
5 चौके और 3 छक्के की शानदार पारी, कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता
19 Oct, 23 : 03:21 PM
IND vs BAN Live
भारत को मिली पहली सफलता, तंजीद हसन हुए आउट
19 Oct, 23 : 03:17 PM
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव
बांग्लादेश ने बनाया 90 रनों का स्कोर, तंजिद 50 रन पर और लिटन दास 37 रन पर
19 Oct, 23 : 03:11 PM
IND vs BAN Live
यह अब विश्व कप में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, जिसने 1999 में नॉर्थम्प्टन में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक 62 रन की जीत में मेहराब हुसैन और शहरयार हुसैन के बीच 69 रन की साझेदारी की थी।
19 Oct, 23 : 03:07 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
कुलदीप यादव के हाथ में गेंद 12वां ओवर डालते हुए, 80 रन पर बांग्लादेश बिना किसी नुक्सान के...
19 Oct, 23 : 03:05 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
बांग्लादेश को मिली अच्छी शुरुआत 72 रन बिना किसी नुक्सान पर, रन रेट 6.00, तंजिद 41 रन पर और लिटन दास 28 रन पर
19 Oct, 23 : 03:00 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
कुलदीप यादव के हाथ में गेंद, विकेट की दरकार, 67 रन पर बांग्लादेश बिना किसी नुक्सान के..
19 Oct, 23 : 02:56 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
बांग्लादेश का स्कोर 63 रन बिना किसी नुक्सान के..
19 Oct, 23 : 02:55 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
शार्दुल ठाकुर के हाथ में गेंद, 9वें ओवर में दूसरी गेंद पर छक्का खाया
19 Oct, 23 : 02:50 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
विराट के हाथ में गेंद, हार्दिक चोट के बाद ग्राउंड से बाहर
19 Oct, 23 : 01:55 PM
भारत के खिलाफ बांग्लादेश का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार को विश्व कप के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । स्टार हरफनमौला और कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सकेंगे । भारत ने टीम मे कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश टीम में तसकीन अहमद की जगह हसन महमूद खेलेंगे ।
19 Oct, 23 : 01:55 PM
एकदिवसीय विश्व कप में भारत बनाम बांग्लादेश...
उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर
वीरेंद्र सहवाग - 140 गेंदों पर 175 रन (2011; मीरपुर)
रोहित शर्मा - 126 गेंदों पर 137 रन (2015; मेलबर्न)
विराट कोहली - 83 गेंदों पर 100* (2011; मीरपुर)...
19 Oct, 23 : 01:54 PM
IND बनाम BAN - विश्व कप में परिणामों की सूची
2007 - बांग्लादेश पांच विकेट से जीता (पोर्ट ऑफ स्पेन)
2011 - भारत 87 रन से जीता (मीरपुर)
2015 - भारत 109 रन से जीता (मेलबर्न)
2019 - भारत 28 रन से जीता (बर्मिंघम)...
19 Oct, 23 : 01:53 PM
विश्व कप में IND बनाम BAN खेले गए मैच-4
भारत - 3
बांग्लादेश - 2
अंतिम परिणाम - भारत 28 रन से जीता (2019; बर्मिंघम)...
19 Oct, 23 : 01:49 PM
टॉस के समय कप्तानों ने क्या कहा...
रोहित शर्मा: मैं पहले गेंदबाजी करता। इस समय काम कर रहा है, इसे बदलने का कोई कारण नहीं दिखता। लड़के अच्छी स्थिति में हैं, मानसिक स्थिति भी अच्छी है और क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। अब तक सब अच्छा है, हम इस गति को जारी रखना चाहते हैं....
नजमुल हुसैन शान्तो: मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण। हम आज बल्लेबाजी करना चाहेंगे। ताज़ा विकेट लग रहा है। अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा...
19 Oct, 23 : 01:47 PM
खेले गए मैच: 40
भारत जीता: 31
बांग्लादेश जीता: 8
कोई परिणाम नहीं: 1
अंतिम परिणाम: बांग्लादेश छह रन से जीता (कोलंबो)...
19 Oct, 23 : 01:45 PM
हमने राशिद को खतरनाक होने ही नहीं दिया : फिलिप्स
विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि राशिद खान की फिरकी से मिलने वाली चुनौती से बखूबी वाकिफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ 149 रन से मिली जीत में इस खतरे को उभरने ही नहीं दिया । राशिद ने दस ओवर में 43 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया।
19 Oct, 23 : 01:40 PM
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
19 Oct, 23 : 01:37 PM
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
19 Oct, 23 : 01:34 PM
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है...
19 Oct, 23 : 01:31 PM
भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच
#INDvsBAN #CWC23 #Pune #India #Bangladesh
19 Oct, 23 : 01:30 PM
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
19 Oct, 23 : 01:29 PM
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
Bangladesh: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।
19 Oct, 23 : 01:28 PM
IND vs BAN Live Cricket Score
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में, कुछ ही देर में होगा टॉस
#INDvsBAN #CWC23 #Pune #India #Bangladesh