India vs Bangladesh: विश्वकप में भारत का विजयी अभियान जारी, 'विराट' शतक से बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

इस मुकाबले में किंग कोहली के नाबाद शतक (103) और शुभमन गिल (53) के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। 

By रुस्तम राणा | Published: October 19, 2023 09:24 PM2023-10-19T21:24:13+5:302023-10-19T21:44:31+5:30

India vs Bangladesh World Cup 2023 India's winning campaign continues in World Cup, beats Bangladesh by 7 wickets | India vs Bangladesh: विश्वकप में भारत का विजयी अभियान जारी, 'विराट' शतक से बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

India vs Bangladesh: विश्वकप में भारत का विजयी अभियान जारी, 'विराट' शतक से बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 50 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया थाजवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में अपने तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर जीत अपने नाम कीइस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया, जो 97 गेंदों पर आया

India vs Bangladesh World Cup 2023: क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है। इस क्रम में गुरुवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्वकप 2023 में लगातार  अपनी चौथी जीत दर्ज की। किंग कोहली के नाबाद शतक (103) और शुभमन गिल (53) के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 50 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में भारतीय टीम ने 41.3 ओवर में अपने तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 

इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया, जो 97 गेंदों पर आया। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। अंत में उन्होंने छक्का जड़कर अपना शतक न केवल पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा। भारत की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा के 48 रनों का योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए तो विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे।  

मेहदी हसन मिराज के नाम दो विकेट रहे। स्पिन गेंदबाज ने 10 ओवर में 47 रन दिए। जबकि हसन महमूद को एक मात्र सफलता मिली। उन्होंने 9.3 ओवर के स्पेल में 60 रन खर्च किए। इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। बांग्लादेश की बैटिंग की शुरूआत जबरदस्त रही। टीम ने 93 रन पर अपना विकेट गंवाया। युवा बल्लेबाज तंजिद हसन 43 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास ने 66 रनों की पारी खेली। उनके अलाव मुश्फिकुर 38 रन और महमुदुल्लाह के 46 रनों की बदौलत टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना सकी। 

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह, सिराज, रवींद्र जडेजा के नाम दो-दो सफलताएं रहीं। वहीं कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला। बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में मात्र 41 रन दिए, जिसमें से उनका एक ओवर मेडन रहा। 

Open in app