Karnataka Nandini Milk: कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने शनिवार को दूध की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय लेने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। राजन्ना ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया है कि पूरे देश में कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जो हमसे कम कीमत पर किसानों से दूध खरीदता हो। इसी तरह कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जो हमसे कम कीमत पर उपभोक्ताओं को दूध बेचता हो।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम 31 रुपये प्रति लीटर पर के हिसाब से दूध खरीदते हैं।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सॉफ्टवेयर लगाने के बाद किसानों को प्रति लीटर दो रुपये अधिक कीमत (औसतन 31 रुपये) मिल सकती है। हम इसे 45 रुपये प्रति लीटर बेचते हैं ...लेकिन देश का कोई भी राज्य 31 रुपये में दूध खरीदकर 45 रुपये में नहीं बेचता है। अन्य राज्यों में वे दूध 58-60 रुपये (प्रति लीटर) बेचते हैं।’’