इंदौर, 20 मार्च स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 130 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। चांदी के भाव में 300 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज हुई।
हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46,600, नीचे में 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम एवं चांदी ऊंचे में 67,925 व नीचे में 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।
सोना 46,580 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।