लाइव न्यूज़ :

विजय दर्डा का ब्लॉग: क्या ममता का गठबंधन का खेल रंग लाएगा?

By विजय दर्डा | Published: August 02, 2021 10:54 AM

सोनिया गांधी से ममता बनर्जी की मुलाकात से देश की राजनीति गर्म हो गई है। वे नारा दे रही हैं- 'लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ।'

Open in App

अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान ममता बनर्जी जब सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पर जा पहुंचीं तो मुझे अचानक पश्चिम बंगाल चुनाव याद आ गया! ममता के लिए वो राजनीतिक जीवन-मरण का चुनाव था क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हराने के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंक दी थी. सारे पैंतरे चले जा रहे थे. तब ममता बनर्जी ने यह उम्मीद जरूर की होगी कि भाजपा के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष पार्टियां समर्थन देंगी. निश्चय ही इसका बड़ा दारोमदार कांग्रेस पर था लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ममता के साथ कोई ममता नहीं दिखाई.

कांग्रेस ने फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के अनजाने से इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ चुनावी जुगलबंदी कर ली. ममता के लिए यह अत्यंत नुकसान वाली बात थी. ये बात और है कि ममता की चुनावी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा. वे करीब 48 प्रतिशत मतों के साथ फिर सत्ता में लौटीं और कांग्रेस को महज 2 फीसदी मत ही मिल पाए और खाता भी नहीं खुला. 

जाहिर सी बात है कि कांग्रेस के रवैये से ममता नाराज ही रही होंगी लेकिन उन्होंने विपक्षी एकता की खातिर जिस राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया है, वह उनके कद को और बड़ा कर रहा है. पश्चिम बंगाल चुनाव की खटास को और अपने गुस्से को दरकिनार करके वे सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पर जा पहुंचीं जहां राहुल गांधी भी मौजूद थे. तो ममता का संदेश स्पष्ट है कि विपक्षी एकता के लिए वे हर उस चौखट पर जाएंगी जहां उम्मीद की किरण है. उनकी मुलाकात हालांकि शरद पवार से नहीं हो पाई लेकिन दोनों की चर्चा फोन पर जरूर हुई है.

पश्चिम बंगाल चुनाव से पूर्व मैंने अपने इसी कॉलम में लिखा था कि ममता बनर्जी फिर सत्ता में लौट कर आएंगी और वे राष्ट्रीय स्तर पर काम करेंगी. इसकी शुरुआत हो गई है. 

ममता बनर्जी में मैं बहुत बदलाव देख रहा हूं. निश्चय ही वे मंजी हुई, बहुत सुलझी हुई और बेबाक राजनीतिज्ञ हैं. उनका सारा जीवन संघर्ष में तपा है. वे वक्त की नजाकत को अच्छी तरह समझ गई हैं. उनकी परिपक्वता इस बात में झलकती है कि पश्चिम बंगाल के विकास की खातिर एक तरफ वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती हैं, तो दूसरी ओर विपक्षी एकता की व्यूह रचना भी करती हैं. 

पत्रकारवार्ता में एक बार फिर ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ का नारा बुलंद करती हैं. विपक्षी पार्टियों को उनका संदेश साफ है कि एकजुट होना इस वक्त बहुत जरूरी है. लोकप्रतिनिधि के नाते यह उनका हक भी है. लोकतंत्र में एक अच्छा विरोधी दल होना अत्यंत आवश्यक है और भारतीय राजनीति की स्वस्थ परंपरा भी यही रही है. 

मजबूत विपक्ष की तरफदारी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू भी करते रहे. इतना ही नहीं अपने आचरण से पंडित नेहरू ने यह दर्शाया भी. राष्ट्रीय कद के कई विरोधी विचारों के नेताओं को संसद के भीतर लाने में उन्होंने भरपूर सहयोग दिया.

ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को पश्चिम बंगाल में भले ही पटखनी दे दी हो लेकिन उन्हें पता है कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकता के शक्तिपुंज को प्रज्‍जवलित नहीं किया जा सकता. वे जानती हैं कि पिछले वर्षो में कांग्रेस नेतृत्वहीन हो गई है, जनता से दूर हो गई है लेकिन आज भी करीब 30 प्रतिशत मत कांग्रेस के पास है और गांवों से लेकर शहर तक कांग्रेस की जड़ें फैली हुई हैं. कांग्रेस यदि जाग गई तो राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदलने में वक्त नहीं लगेगा.

ममता बनर्जी को यह भी पता है कि उनका मुकाबला जिस भारतीय जनता पार्टी से है, वह पूरी तरह बदल चुकी है. यह अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेतृत्वकर्ताओं वाली भाजपा नहीं है. यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा है. नरेंद्र मोदी ने  राजनीति में अपनी अलग संस्कृति बनाई. वे आज भाजपा के हाईकमान बन गए हैं. पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. 

भाजपा की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी उनका विशेष स्थान बन गया है. मोदी जी हालांकि संघ परिवार से ही आते हैं लेकिन उनके सोचने और काम करने का अलग तरीका है. ऐसे नरेंद्र मोदी वाली भाजपा से राष्ट्रीय स्तर पर लड़ना है और पटखनी देना है तो भाजपा के विरोध में अलग-अलग खड़ी शक्तियों को एकजुट करना होगा. यह काम बिना कांग्रेस के नहीं हो सकता है. कांग्रेस के बगैर मोदी जी की गद्दी हिलाई नहीं जा सकती.

ममता बनर्जी के पास कैडर बेस्ड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ढाई दशक पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने और दो दशक से ज्यादा समय तक सत्ता में टिके रहने का व्यापक अनुभव है. वे सड़क की नेता हैं. उन्हें सड़क पर उतरना आता है, डंडे खाने से वे भयभीत नहीं होतीं. एक निडर योद्धा की तरह वे हर मोर्चे पर खड़ी रहती हैं. निश्चित रूप से उनके भीतर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है कि यदि विपक्षी पार्टियां साथ आ जाएं तो भाजपा को केंद्र में पछाड़ा जा सकता है.

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस ऐसे किसी गठबंधन के लिए तैयार है? यदि हां तो वह अपनी भूमिका को किस रूप में देखना चाहेगी? सवाल यह भी है कि यदि कांग्रेस साथ में आती है तो क्या कांग्रेस ममता बनर्जी या शरद पवार को नेता मानने को तैयार होगी? क्या अखिलेश यादव और दूसरे क्षेत्रीय नेता ममता के नाम पर मानेंगे?

सवाल बहुत से हैं. इन सवालों के जवाब ही भारतीय राजनीति की दिशा तय करेंगे. और  सबसे बड़ा सवाल ये है कि केवल ‘लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ’ के नारे से गठबंधन क्या मोदीजी से जीत पाएगा?

टॅग्स :ममता बनर्जीसोनिया गाँधीराहुल गांधीपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावटीएमसीभारतीय जनता पार्टीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...

कारोबारIndia-China Foreign Investment: भारत को बंपर फायदा, चीन में विदेशी निवेश कम, संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- भारत में निवेश कर रही पश्चिमी कंपनी, आखिर क्या है पीछे की वजह!

भारतWest Bengal storm and rain: पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में तूफान और बारिश से आफत, 3 बच्चे समेत 13 की मौत, दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतब्लॉग: कुछ नेताओं का सब कुछ दांव पर है इन चुनावों में

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतब्लॉग: तकनीक के उपयोग से मुकदमों के शीघ्र निपटारे में मदद मिलेगी