लाइव न्यूज़ :

नवीन जैन का ब्लॉग: नेहरूजी बच्चों में ही देखते थे देश का भविष्य

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 14, 2019 9:42 AM

कभी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता था. यह तब की बात है, जब संयुक्त राष्ट्र के घोषणा पत्र पर 191 देशों ने दस्तखत किए थे, लेकिन जब नेहरूजी का निधन हुआ तो उनके जन्मदिन को ही भारत में बाल-दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

Open in App

आज  14 नवंबर है, बाल-दिवस.  भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की स्मृति में श्रद्घांजलि के तौर पर यह दिन मनाया जाता है. चाचा नेहरू आधुनिक भारत का भविष्य बच्चों की आंखों में ही देखा करते थे. इसीलिए उनका जन्मदिन आधुनिक भारत के अनुस्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भविष्य में भी बच्चों के सुघड़ भविष्य के लिए समाज को प्रेरित करता रहेगा. पंडित नेहरू देश निर्माता ही नहीं, युगद्रष्टा, स्वप्नदर्शी भी थे. वे बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण समय के अनुसार और मूल मानवीय सिद्घांतों के आधार पर ही करना चाहते थे.

वैसे, कभी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता था. यह तब की बात है, जब संयुक्त राष्ट्र के घोषणा पत्र पर 191 देशों ने दस्तखत किए थे, लेकिन जब नेहरूजी का निधन हुआ तो उनके जन्मदिन को ही भारत में बाल-दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

चाचा नेहरू का संदेश था कि बच्चों को बिना किसी भेदभाव पूरी सुरक्षा, समान अवसर, प्रेमपूर्ण, पर्याप्त और अनुकरणीय अवसर दिए जाएं, ताकि उनकी व्यक्तिगत उन्नति तो हो ही सके, राष्ट्र निर्माण में भी उनका भरपूर योगदान हो. बाल-दिवस पर जश्न की बात ठीक है, मगर नेहरू की खास और सबसे बड़ी इच्छा यह थी कि बच्चों को मानवीय मूल्यों से संस्कारित किया जाए, ताकि उनका पूरा कल्याण हो. कोई भी बच्चा उसकी भाषा से नहीं संस्कारों से जाना जाता है. यदि कोई बच्चा गलती से भी कोई असभ्य आचरण कर बैठता है तो फब्तियां कसी जाती हैं और कहा जाता है कि कैसे संस्कार पड़े हैं आप में. चाचा नेहरू सबसे पहले शिष्टाचार पर जोर देते थे. शिष्टाचार संस्कारों से आते हैं, जो बचपन में डाले जाते हैं. इन्हें कॉपी-कलम देकर कदापि नहीं सिखाया जा सकता, बल्कि खुद के आचरण से इसकी सीख दी जा सकती है. दरअसल, संस्कार खाद की तरह होते हैं. अनेक शोधों में पाया गया है कि बच्चे वह नहीं सीखते जो आप उन्हें सिखाते हैं, बल्कि उसका अनुसरण करते हैं, जैसा आचरण या सकारात्मक दृष्टिकोण आप रखते हैं.

चाचा नेहरू का हरदम मानना रहा कि छोटे-छोटे काम खुद करने से ही आत्मनिर्भर व्यक्तित्व का गठन होता है. एक बार उनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू ने उन्हें जूतों की पॉलिश करते देख लिया. उन्होंने  कहा कि ऐसे छोटे-छोटे काम तो तुम नौकर से भी करा सकते हो. नेहरूजी ने पूरी नम्रता से जवाब दिया कि मेरा मानना है कि छोटे-छोटे कामों को करने से ही आत्मनिर्भरता आती है.  

भोपाल में एक सर्वे में बच्चों ने मनोविश्लेषकों को बताया कि हमारी समस्याएं सुलझाना तो दूर, उन्हें सुनने का समय ही अकसर हमारे माता-पिता के पास नहीं रहता.  अभिभावकों को चाचा नेहरू का यह संदेश हरदम मानना चाहिए कि घर ही बच्चे का सबसे पहला स्कूल होता है.

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरूबाल दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं दूंगा, कांग्रेस पहले ही धर्म के आधार पर देश को बांट चुकी है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतPoK पर नियंत्रण खोना, 'गलती' या 'कमजोरी', विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला

भारतKachchativu Controversy: "नेहरू के लिए कच्चातिवू का कोई महत्व नहीं था, वो उसे महज एक छोटा सा द्वीप मानते थे", विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा

भारत"कांग्रेस का मकसद केवल इस देश को तोड़ना है", अमित शाह ने भी कच्चातिवू द्वीप विवाद पर पीएम मोदी की तरह कांग्रेस पर बोला हमला

भारत"कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते, उसने कच्चातीवू द्वीप श्रीलंका को देकर भारत की एकता को कमजोर किया है", पीएम मोदी का विपक्षी दल पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतSwati Maliwal ‘assault’ case: मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराएंगी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल, तीस हजारी अदालत पहुंचीं, केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर केस

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतSwati Maliwal Assault Case: कैसे हुआ स्वाति मालीवाल पर हमला? दिल्ली पुलिस करेगी खुलासा, सीएम केजरीवाल के आवास के CCTV फुटेज की होगी जांच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections 2024: अगली पीढ़ी पर ध्यान नहीं, पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री पद चाहिए, ठाकरे ने कहा- बेरोजगारी और महंगाई से हर कोई प्रभावित...