लाइव न्यूज़ :

बेंगलुरु में अभ्यास करने का फैसला साइना नेहवाल का था: प्रकाश पादुकोण

By भाषा | Published: January 14, 2020 11:29 AM

पुलेला गोपीचंद ने अपनी किताब में लिखा है कि 2014 विश्व चैंपियनशिप के बाद विमल कुमार के मार्गदर्शन में बेंगलुरु स्थित पादुकोण अकादमी में अभ्यास के साइना के फैसले से वह काफी दुखी हुए।

Open in App
ठळक मुद्देगोपीचंद ने यह भी लिखा है कि उन्हें हैरानी है कि पादुकोण ने कभी उनके बारे में कुछ सकारात्मक नहीं कहा।पीपीबीए ने लिखा, ‘‘पीपीबीए एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद के योगदान का सम्मान करता है।

प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि रियो ओलंपिक से पहले हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी छोड़कर बेंगलुरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में अभ्यास करने का फैसला साइना नेहवाल का अपना था और अकादमी की इसमें कोई भूमिका नहीं रही।

गोपीचंद ने आगामी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ अ बिलियन : इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ के एक अध्याय ‘बिटर राइवलरी’ में लिखा है कि 2014 विश्व चैंपियनशिप के बाद विमल कुमार के मार्गदर्शन में बेंगलुरु स्थित पादुकोण अकादमी में अभ्यास के साइना के फैसले से वह काफी दुखी हुए। गोपीचंद ने यह भी कहा कि उन्हें बुरा लगा कि पादुकोण, विमल और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के अधिकारी वीरेन रासकिन्हा ने साइना को हैदराबाद छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

पादुकोण अकादमी ने एक बयान में कहा, ‘‘बेंगलुरु में पीपीबीए पर अभ्यास करने के साइना के फैसले में पीपीबीए का कोई हाथ नहीं है।’’ इसने आगे कहा, ‘‘विमल कुमार ने साइना को खराब फॉर्म से निकलकर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने में मदद की। इसके अलावा उसने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीते।’’

किताब ने गोपीचंद ने यह भी लिखा है कि उन्हें हैरानी है कि पादुकोण ने कभी उनके बारे में कुछ सकारात्मक नहीं कहा। इस पर पीपीबीए ने लिखा, ‘‘पीपीबीए एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद के योगदान का सम्मान करता है। हमने विश्व स्तर पर उनके खिलाड़ियों की सफलता की सराहना की है और हमेशा उनके साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं।’’

गोपीचंद ने खुद पादुकोण के मार्गदर्शन में अभ्यास किया और 2001 में ऑल इंग्लैंड जीतने के बाद कोच गांगुली प्रसाद के साथ जुड़े। पादुकोण अकादमी ने कहा, ‘‘पीपीबीए पिछले 25 साल से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहा है। हमारे कई खिलाड़ी अपने करियर के अलग अलग चरण पर अकादमी छोड़कर गए हैं। हम कभी उनकी प्रगति में बाधा नहीं बने और यही अकादमी की नीति रहेगी।’’

टॅग्स :प्रकाश पादुकोणपुल्लेला गोपीचंद
Open in App

संबंधित खबरें

बैडमिंटननंदू नाटेकरः क्रिकेट और टेनिस खेलने के बाद बैडमिंटन में बने चैंपियन, 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब, 1956 में खिताब जीते 

बैडमिंटनभारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का बयान, 'लॉकडाउन के कारण कोच और सहयोगी सदस्य गंभीर आर्थिक संकट में फंसे'

बैडमिंटनबैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद बोले- हर हाल में जीतना जरूरी नहीं, लक्ष्य की जगह प्रक्रिया पर दो ध्यान

बैडमिंटनप्रकाश पादुकोण ने 40 साल पहले रच दिया था इतिहास, बने थे इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय

बैडमिंटनरणवीर सिंह ने ससुर प्रकाश पादुकोण के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, शेयर की 40 साल पुरानी ऐतिहासिक फोटो

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला