रणवीर सिंह ने ससुर प्रकाश पादुकोण के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, शेयर की 40 साल पुरानी ऐतिहासिक फोटो

By सुमित राय | Published: March 24, 2020 08:56 AM2020-03-24T08:56:04+5:302020-03-24T08:56:04+5:30

40 साल पहले भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने भारतीय बैडमिंटन की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी थी।

Ranveer Singh pens emotional note for dad-in-law Prakash Padukone, Deepika Padukone says we love you | रणवीर सिंह ने ससुर प्रकाश पादुकोण के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, शेयर की 40 साल पुरानी ऐतिहासिक फोटो

रणवीर सिंह ने अपने सुसर प्रकाश पादुकोण के लिए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है। (फाइल फोटो)

Highlightsरणवीर ने अपने सुसर के लिए एक इमोशनल मैसेज के साथ 40 साल पुरानी फोटो शेयर की है।प्रकाश पादुकोण ने 40 साल पहले ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी।वह ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने 40 साल पहले ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी और वह यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण के पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सुसर प्रकाश पादुकोण के लिए एक इमोशनल मैसेज के साथ 40 साल पुरानी फोटो शेयर की है।

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, आज ही के दिन 40 साल पहले, प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन की किस्मत हमेशा के लिए बदल दी थी। उन्होंने लंदन के वेम्बले एरिना में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीती, जिससे भारतीय खेलों का इतिहास बना। एक अभूतपूर्व, ऐतिहासिक जीत जो समय के इतिहास में हमेशा के लिए चमकती रहेगी।

इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी अपने पिता के लिए एक मैसेज शेयर किया था। दीपिका ने ट्विटर पर लिखा था, 'पापा, बैडमिंटन और भारतीय खेल के लिए आपका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह योगदान अतुलनीय है। आपके अंदर दूसरों को प्रेरित करने वाला समर्पण, अनुशासन, प्रतिबद्धता और सालों की कड़ी मेहनत के लिए ढेर सारा आभार...हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं। हमें आप पर गर्व है, आपको ढेर सारा आभार...'


बता दें कि प्रकाश पादुकोण ने 23 मार्च 1980 को इंग्लैंड की धरती पर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था और पहली बार भारत के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

1980 में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला प्रकाश पादुकोण और इंडोनेशिया के धुरंधर बैडमिंटन खिलाड़ी लिएम स्वी किंग के बीच खेला गया। खिताबी मुकाबले में प्रकाश पादुकोण ने लिएम स्वी किंग को सीधे सेटों में 15-3, 15-10 से शिकस्त दी थी।

प्रकाश पादुकोण ने इसके बाल साल 1981 में भी अपना दबदबा बनाए रखा और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे, लेकिन वहां उनको इंडोनेशिया के लिएम स्वी किंग के सामने हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में लिएम ने प्रकाश पादुकोण को 11-15, 15-4, 15-6 से हरा दिया।

Web Title: Ranveer Singh pens emotional note for dad-in-law Prakash Padukone, Deepika Padukone says we love you

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे