BWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला
By सतीश कुमार सिंह | Published: December 5, 2021 01:51 PM2021-12-05T13:51:46+5:302021-12-05T13:54:11+5:30
BWF World Tour Finals: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग से सीधे गेम में हारने के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
BWF World Tour Finals: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग से सीधे गेमों में 21-16, 21-12 से हार गईं। सिंधु ने रक्षात्मक रूप से शुरुआत की और दक्षिण कोरियाई को शुरुआती फायदा दिया।
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू के पास विश्व में छठे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के खेल का कोई जवाब नहीं था और वह आसानी से 16-21, 12-21 से हार गयी। सियोंग ने नेट पर बेहतरीन खेल दिखाया और बेसलाइन पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 मिनट तक चले मैच में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी को किसी भी समय वापसी का मौका नहीं दिया।
Women's Singles Podium - #WorldTourFinals2021
— Badminton Talk (@BadmintonTalk) December 5, 2021
🥇An Se Young (KOR)
🥈Pusarla V. Sindhu (IND)
Congratulations to both players! pic.twitter.com/XDKLfl8j5U
सियोंग ने इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन के खिताब जीते थे। उन्होंने अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी सिंधू को हराया था। यह तीसरा अवसर था जबकि सिंधू टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वह 2018 में खिताब जीतकर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थी।
सिंधु ने सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर दी थी, जहां उन्होंने जापान की अकाने यामागुची को 21-15, 15-21, 21-19 से हराया था। सिंधु ने तीन साल पहले 2018 में खिताब जीता था। सिंधु मौजूदा विश्व चैंपियन और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं और खिताब जीतने के लिए पसंदीदा के रूप में प्रवेश करेंगी।