बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद बोले- हर हाल में जीतना जरूरी नहीं, लक्ष्य की जगह प्रक्रिया पर दो ध्यान

By भाषा | Published: April 24, 2020 09:49 PM2020-04-24T21:49:36+5:302020-04-24T21:49:36+5:30

Winning at All Costs Is Not Necessary, More About Good Character : Pullela Gopichand | बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद बोले- हर हाल में जीतना जरूरी नहीं, लक्ष्य की जगह प्रक्रिया पर दो ध्यान

बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद बोले- हर हाल में जीतना जरूरी नहीं, लक्ष्य की जगह प्रक्रिया पर दो ध्यान

भारत के मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने शुक्रवार को कहा कि हर हाल में जीत दर्ज करने के सिद्वांत पर पुनर्विचार करने की जरूरत है और प्रशिक्षकों को इस तरह से काम करना चाहिए जिससे खिलाड़ी अपनी क्षमता को पहचान सके।

गोपीचंद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के फेसबुक पर आयोजित ‘लाइव साइ सत्र’ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘एक समाज के तौर पर हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी नहीं है। अच्छी विशेषताओं के बजाय अच्छे चरित्र पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप अधिकार वाले पद पर हैं तो हर किसी के साथ न्याय करना चाहिए और एक हस्ती के तौर पर आपको खुद को अच्छा रोल मॉडल साबित करना चाहिए।’’

गोपीचंद ने कहा, ‘‘पैसे बनाम रिश्तों में हमें अच्छे रिश्तों को चुनना चाहिए क्योंकि यही मायने रखते हैं। प्रशिक्षकों को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए और केवल सफलता के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए। हर कोई प्रतिभाशाली और क्षमतावान होता है लेकिन किसी ओलंपिक में एक बार में केवल एक खिलाड़ी ही देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है।’’

Web Title: Winning at All Costs Is Not Necessary, More About Good Character : Pullela Gopichand

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे