लाइव न्यूज़ :

यूएन: म्यांमार सैन्य हिंसा में हुआ दस लाख से अधिक लोगों का विस्थापन, हिंसा के कारण पूरी दुनिया में लगभग 10 करोड़ लोग हो चुके हैं बेघर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 03, 2022 2:23 PM

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा है कि म्यांंमार सैन्य शासन और लोकतांत्रिक शक्तियों के बीच हो रहे लगातार हिंसक टकराव के कारण लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने अपना घरों को खो दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देम्यांमार में हुई सैन्य हिंसा में 10 लाख से अधिक लोगों ने अपना घरों को खो दिया हैहिंसक टकराव से म्यांमार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भयानक रूप से वृद्धि हुई हैयूएन के मुताबिक मानसून के पूर्व आगमन से भी म्यांमार में परिस्थितियां काफी विपरित हो गई हैं

नाएप्यीडॉ: म्यांमार में सैन्य तख्ता पलट के बाद हुए जनसंघर्ष में अब तक कुल 10 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थानप का शिकार होना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि म्यांमार में हुई सैन्य हिंसा के कारण 10 लाख से अधिक लोगों ने अपना घरों को खो दिया है।

इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा है कि सैन्य शासन और लोकतांत्रिक शक्तियों के बीच हो रहे लगातार हिंसक टकराव से म्यांमार में रोजमर्रा प्रयोग में लाये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भयानक रूप से वृद्धि हुई है और मानसून के पूर्व आगमन से भी परिस्थितियां काफी विपरित हो गई हैं।

जिसके कारण आम जनता तक पहुंचाए जाने वाले राहत कार्यों पर भी गंभीर असर पर पड़ रहा है। समाचार एजेंसी यूएम के मुताबिक यूएन की म्यांमार संबंधी यह रिपोर्ट 26 मई तक की जमीनी हालात के बारे में मिली जानकारी के आधार पर है।

यूएन की विभिन्न एजेंसियां, जो म्यांमार में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए लगातारा प्रयास कर रही है, उनका कहना है कि वहां की सेना सहायता प्रयासों में बाधा डाल रही है, जबकि सेना का कहना है कि यूएन एजेंसियों के सारे आरोप गलत हैं और वो गैर-नियंत्रण क्षेत्रों में पहुंचने वाली सहायता में कहीं से भी बाधा नहीं पहुंचता रहा है।

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि सैन्य शासन द्वारा नागरिकों पर लगातार हो रहे अंधाधुंध हमलों और बल प्रयोग के कारण नागरिकों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है और उनकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

मालूम हो कि म्यांमार में पिछले साल फरवरी में सेना ने आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को बंदूक के बल पर पलट दिया था और देश के शासन पर कब्जा कर लिया था। जिससे बाद से म्यांमार में जनता ने लोकत्रंत के समर्थन में सेना के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक दिया था, जिसे सेना ने बड़ी ही कड़ाई से कुचल दिया था।

रिपोर्ट में बताया सैन्य तख्तापलट के बाद हुई हिंसा के पहले दौर में लगभग 694,300 से अधिक लोग बेघर हो गए थे, अभी ताजा मिली जानकारी के मुताबिक उस घटना के बाद लगभग 346,000 लोग सेना से लड़ते हुए विस्थापित हुए। जिनमें से ज्यादातर जातीय अल्पसंख्यक हैं और म्यांमार की सीमावर्ती क्षेत्रों में दशकों से अपनी स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सैन्य तख्ता पलट के बाद हुई हिंसा के कारण लगभग 40,200 नागरिक पड़ोसी देशों की ओर पलायन कर गये। वहीं सेना ने लोकतांत्रिक सशस्त्र आंदोलन को दबाने के लिए लगभग 12,700 से अधिक घरों, चर्चों, मठों और स्कूलों सहित नागरिकों की संपत्तियों को भी बर्बाद कर दिया है।

यूएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न संघर्षों, हिंसा और उत्पीड़न के कारण लगभग 100 मिलियन नागरिकों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है और विस्थापन का यह आंकड़ा वैश्विक आबादी के 1 फीसदी से अधिक है। 

यूएन के आंकड़े बताते हैं कि इथियोपिया, बुर्किना फासो, म्यांमार, नाइजीरिया, अफगानिस्तान और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो सहित विश्व के अन्य देशों में पिछले साल के अंत तक कुल 90 मिलियन लोग अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गये थे, जिस आंकड़े को यूक्रेन-रूस ने 10 करोड़ के पार पहुंचा दिया है।

टॅग्स :म्यांमारUNरूस-यूक्रेन विवादआंग सान सू की
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वRussia-Ukraine war: रूसी सेना ने 10 अमेरिकी मिसाइलों को मार गिराया, खारकीव में फिर खोला मोर्चा, पीछे हट रही है यूक्रेनी फौज

भारतखतरे में है भारत की बहुसंख्यक हिंदू आबादी? जनसंख्या में रिकॉर्ड 7.82% की गिरावट, अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में वृद्धि

विश्वब्लॉग: यूक्रेन युद्ध में स्विट्जरलैंड का मध्यस्थता का प्रयास

विश्वRussia-Ukraine war: यूक्रेन को SAMP/T एयर डिफेंस सिस्टम देने जा रहा है इटली, प्रधानमंत्री मेलोनी जी7 सम्मेलन के दौरान करेंगी घोषणा

विश्वRussia-Ukraine war: यूक्रेनी सेना के पांव अब उखड़ने लगे हैं, सेना के कमांडर-इन-चीफ ने माना हथियारों की भारी कमी, अमेरिका ने गोला बारूद भेजना शुरू किया

विश्व अधिक खबरें

विश्वPM Narendra Modi Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत की छवि बदली, भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर कंसुपाड़ा ने कहा-सच्चे वैश्विक नेता के रूप में उभरे

विश्वWATCH: बिना मेकअप और हेयर डाई के पहचान में नहीं आ रहे हैं इमरान खान, PAK के पूर्व पीएम का शौकिंग लुक आया सामने

विश्व"भारत चंद्रमा पर उतर चुका है, जबकि हम...": पाकिस्तानी सांसद ने कराची में सुविधाओं की कमी पर कही ये बात

विश्वव्हाइट हाउस में बजाया गया 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां...', मेहमानों के लिए परोसे गए गोल गप्पा और समोसा

विश्वRussia-China-Usa: अमेरिका को और चिढ़ाएंगे पुतिन!, 5वां कार्यकाल शुरू होने के बाद पहली विदेश यात्रा पर चीन जा रहे रूस के राष्ट्रपति, करेंगे ये समझौता