ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश रचने के दोषी को ब्रिटेन की अदालत ने शुक्रवार (31 अगस्त) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
ब्रिटिश अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि 21 वर्षीय नईमुर जकरिया रहमान को कम से कम 30 साल जेल में काटने होंगे।
21 वर्षीय नईमुर जकरिया रहमान को पिछले महीने आतंकवादी हमले की तैयारी करने का दोषी पाया गया था।
रहमान पर थेरेसा मे को डाउनिंग स्ट्रीट में आत्मघाती हमले में मारने की साजिश रच रहा था।
रहमान ने अदालत में अपना जुर्म कुबूल किया था। रहमान ने अदालत में माना था कि वो ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे की हत्या करने की योजना बना रहा था।
रहमान ने एक वीडियो जारी करके इस योजना को अंजाम देने के लिए आर्थिक मदद माँगी थी।
रहमान कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट के लिबिया स्थिति संगठन से जुड़ना चाहता था।
(दोषी नईमुर रहमान का ब्रिटिश अदालत में बनाया गया स्केच)