लाइव न्यूज़ :

बुल्गारिया में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें आग लग गई, कम से कम 45 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:13 IST

Open in App

सोफिया, 23 नवंबर (एपी) पर्यटकों को वापस उत्तरी मैसीडोनिया लेकर जा रही एक बस मंगलवार तड़के पश्चिमी बुल्गारिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई, जिसमें एक दर्जन बच्चों सहित कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बस संभवत: राजमार्ग किनारे लगी 'गार्डरेल' से टकरा गई। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की अभी जांच की जा रही है। दुर्घटना के शीघ्र बाद ली गई तस्वीरों से प्रदर्शित होता है कि बस से आग की लपटें उठ रही थी और काला धुआं भी उठ रहा था।

यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बसों का समूह तुर्की की यात्रा से लौट रहा था। दुर्घटना के बाद सात लोगों का इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बुल्गारिया के गृह मंत्री बोकयो राशकोव ने दुर्घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतनी वीभत्स चीज कभी नहीं देखी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘तस्वीर डरावनी है। बस में सवार लोग चारकोल बन गये हैं। यह बता पाना संभव नहीं है कि बस में कितने लोग थे। चार बसें एक साथ लौट रही थी और यह संभव है कि यात्रियों ने बीच में बसें बदल ली हों।’’

उत्तरी मैसीडोनिया के मुख्य अभियोजक लजुबोमीर जोवेस्की ने बताया कि मृतकों में 12 बच्चे शामिल हैं।

देश के प्रधानमंत्री जोरान जाइव ने भी बुल्गारिया की यात्रा की और अस्पताल जाकर घायलों से मिले। उन्होंने बुलगारिया के टीवी चैनल बीटीवी से कहा कि एक घायल ने बताया कि वह विस्फोट की आवाज सुनकर जग गया।

उनकी सरकार ने करीब 20 लाख की आबादी वाले देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषण की है।

अल्बानिया के विदेश मंत्री ओल्टा श्हाका ने कहा कि तकरीबन सभी मृतक मूल रूप से अल्बानियाई थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वे उत्तरी मैसीडोनिया के निवासी या नागरिक भी थे, जहां अल्बीनियाई की अच्छी खासी आबादी है।

यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों व मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा संकट की इस घड़ी में यूरोप आपके साथ एकजुटता से खड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGoa Nightclub Fire: कैसे लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड भागने में हुए कामयाब? अब हथकड़ी के साथ भारत वापसी की तैयारी

पूजा पाठMesh Rashifal 2026: मेष राशिवालों के लिए तरक्की-कामयाबी का शानदार साल, पढ़ें वार्षिक राशिफल में आपके लिए सुनहरे अवसर

भारतAndhra Pradesh: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से भयावह हादसा, 8 की मौत, अन्य घायल; CM नायडू ने जताया दुख

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: पेट्रोल पंप पर जाने से पहले चेक करें ईंधन के दाम, जानें आज जेब पर कितना होगा असर

भारतमगर उनकी तकलीफ की भरपाई कौन करेगा श्रीमान?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान के टुकड़े क्या भला करेंगे?, 12 छोटे टुकड़ों में बांटना चाहते हैं आसिम मुनीर?

विश्वअगर ट्रंप अपनी नीति में बदलाव नहीं करते, तो भारत को खो देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे?, सांसद सिंडी कमलागर डोव ने कहा- सबसे बेहतर दोस्त...

विश्वडोनाल्ड ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए देने होंगे 10 लाख; जानें क्या है ये

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व