Kyiv पर कब्जे के बाद क्या है President Putin का प्लान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2022 17:58 IST2022-02-25T17:57:44+5:302022-02-25T17:58:03+5:30
Russia Ukraine War।कहा जाता है कि जंग के आगाज में जो बढ़त बना लेता है वहीं जंग को अंजाम तक पहुंचाता. युक्रेन - रूस के बीच जारी युद्ध में भी कुछ ऐसा ही देखने मिल सकता है. युद्ध के दूसरे दिन ही रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुकी है. NATO से लेकर अमेरिका तक किसी के भी रूस के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में यूक्रेन का साथ न देने के बाद बेबस राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, 'मैं रूस का पहला टारगेट हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है.'

















