Ukraine War में नेताओं ने Russia के खिलाफ ने उठाए हथियार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2022 18:20 IST2022-02-26T18:20:19+5:302022-02-26T18:20:41+5:30
Russia Ukraine War । यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेनी नागरिक रूसी सैनिकों का मुकाबला करने के लिए आगे आ रहे हैं. इस बीच यूक्रेन की सांसद और रिंग यूक्रेन की पूर्व सीईओ कीरा रुडिक ने रूसी हमले से अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं. हथियार के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर भी ट्वीट किया है. रुडिक ने कहा कि वह अपने वतन की रक्षा पुरुषों की तरह ही कर सकती हैं.

















