Pakistan ने पहली बार कबूला, कराची में है अंडरवर्ल्ड Don Daud Ibrahim,88 आतंकी संगठनों पर बैन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2020 22:53 IST2020-08-22T22:53:44+5:302020-08-22T22:53:44+5:30
पाकिस्तान ने पहली बार ये कबूला है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। असल में आतंकवाद की फंडिंग को लेकर फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) से बचने के लिए पाकिस्तना ने जो चाल चली है, उसमें वह खुद ही फंस गया है। FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल करके पाकिस्तान ने मान लिया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में ही है। #DadudIbrahim#PakistanFATA#DAudInKarachi

















