googleNewsNext

Bangladesh Juice factory Fire : Dhaka की फैक्ट्री में भीषण आग से चारों ओर मच गया कोहराम!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2021 00:28 IST2021-07-10T00:28:19+5:302021-07-10T00:28:26+5:30

 

फैक्टरी में भीषण आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई है जबकि पचास से ज्यादा लोग इस भीषण आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं...ये दर्दनाक घटना बांग्लादेश की है जहां राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी है और 50 से अधिक लोग आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गये. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमकल अधिकारियों ने बताया कि ढाका के नारायणगंज स्थित शेजान जूस फैक्ट्री में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे आग लग गई. ऐसी आशंका है कि आग इमारत के भूतल से लगी और रसायनों और प्लास्टिक की बोतलों की मौजूदगी के कारण तेजी से फैल गई.